संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय की रिपोर्ट
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अपनी मांग को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
पिथौरा /पिथौरा के लाखागढ़ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को हो रही समस्याओं को दूर कराने की मांग लेकर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं उनके जिलाधीश को 5 बिंदुओं में अपनी मांगों को रखते हुए प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया।
सौंपे गए मांगपत्र में उल्लेखित किया गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़ पिथौरा में 100 बालिकाएं अध्ययनरत है। वर्तमान में यह संस्था कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक संचालित है। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनाथ, एकल माता पिता एवं विशेष पिछड़ी जनजाति से आई हुई बालिकाएं अध्ययन करती हैं। चूंकि यह संस्था पूर्णतः आवासीय है। जिससे बालिकाएं 3 वर्ष तक यहां रह कर अध्ययन करती है, वर्तमान में बालिकाओं का छात्रावास भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। जिसके कारण छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा छात्रावास में स्थित शौचालय स्नानागार जो कि जीर्ण-क्षीर्ण हो चुके है उनकी मरम्मत की मांग, आवासीय विद्यालय के छात्रावास परिसर में ट्रांसफार्मर स्थित है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए उसे हटाया जाए, छात्रावास में छात्राओं के पेयजल एवं दैनिक कार्य हेतु एक ही बोर स्थित है जो 100 बालिकाओं के लिए पर्याप्त नहीं है। ग्रीष्मकालीन समय में छात्राओं को पेयजल एवं निस्तारी हेतु भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में संस्था कक्षा छठवीं से आठवीं तक संचालित है। इन बालिकाओं के शिक्षा को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने हेतु इस संस्था को कक्षा नवमी से बारहवीं तक उन्नयन करने की मांग की गई।
0 Comments