Ticker

6/recent/ticker-posts

Kanker: हनुमान जयंती के अवसर पर जेपरा में होगा नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

 हनुमान जयंती के अवसर पर जेपरा में होगा नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम


संवाददाता -धर्मेंद्र निर्मलकर



कांकेर . कांकेर जिले के विकासखंड चारामा के ग्राम जेपरा में आगामी 6 अप्रैल को पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने और इस अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन करने के लिए व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक हुआ। जिसमें शोभायात्रा के मार्ग तथा कार्य के स्वरूप का निर्धारण किया गया। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से जहां शोभायात्रा संपन्न होगी। वहीं शोभायात्रा  5 अप्रेल बुधवार शाम 4 बजे निकाली जाएगी एवं  6 अप्रेल गुरुवार सुबह 10 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा  का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।  7 अप्रेल शुक्रवार को  एक दिवसीय रामायण संगीतमय  कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, साथ ही भंडारे की व्यवस्था किया गया है। इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के संबंध में अवगत कराया गया । विस्तृत चर्चा तथा जिम्मेदारियों का निर्वहन कौन करेगा जैसे मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए सभी एक स्वर से आयोजन पर अपनी सहमति और सहयोग करने की इच्छा प्रकट की । नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग सदस्य  नरेंद्र यादव ,  बसंत यादव यादव  अध्यक्ष सहभागी समाज सेवा संस्था,  हरवंश सिंह मिरी ,हिरवेंद्र साहू  विधायक प्रतिनिधि , महेंद्र नायक अध्यक्ष जनभागीदारी महाविद्यालय चारामा होंगे। आयोजक समिति के विभिन्न पदाधिकारियों को अपने-अपने व्यवस्था के लिए चयनित किया गया है एवं जिनमें से ग्राम प्रमुख भी हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरेश साहू, सुशील नागे, कोमल सिन्हा राजेश सौंदर्य , देव ध्रुव, प्रकाश सिन्हा, लीला दास दुबे, जितेंद्र सिन्हा ,चित्रकांत सिन्हा,  विष्णु साहू , उमेश सोनवानी, मुकेश यादव, अभिराम परतिति आदि  ग्रामवासी एवं नवयुवकों में चेतन सेन, ओमप्रकाश मानिकपुरी भोलाराम पटेल, प्रफुल पटेल, पूर्णा कुमार नागे , अमन सेन, होमन पटेल, पंकज सिन्हा देवेंद्र साबे, रोहित साबे ,देवेश निर्मलकर आदि जुटे हूए हैं।


फोटो-

Post a Comment

0 Comments