Ticker

6/recent/ticker-posts

Kondagaon: कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के आरोपी चैनप्रसाद पटेल को भेजा जेल।

 संवाददाता राज शार्दुल 


जिला कोंडागांव


कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के आरोपी चैनप्रसाद पटेल को भेजा जेल।



 प्रार्थी बुधमन दीवान पिता हरचन्द दीवान, उम्र 61 वर्ष, निवासी मारागांव, थाना माकड़ी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.04.23 को सुबह 07 बजे अपने घर से ड्यूटी पर माकड़ी आया था। शाम लगभग 05 बजे उसकी पत्नी श्रीमती बालमती दीवान उसेे फोन करके बतायी कि हमारे घर में कोई चोर घुसा था घर का ताला टूटा हुआ है एवं सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे साउण्ड बाॅक्स कीमती 3500/- रूपयें को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 15/23 धारा 380,454 भादवि.* कायम कर विवेचना में लिया गया।   


कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भापुसे.)के आदेश से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना माकडी से टीम गठित कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर आरोपी चैनप्रसाद पटेल पिता स्व0 परमानंद पटेल को मारागांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी द्वारा चोरी की घटना करना स्वीकार करने पर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लोहे का बंडा एवं चोरी हुए साउण्ड बाॅक्स को बरामद किया गया है। 


उक्त आरोपी थाना माकड़ी में दजर् एक अन्य अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 380 भादवि. के* प्रकरण में सम्मिलित था, जो घटना दिनांक 27.11.2022 को घटना स्थल देहारीपारा माकड़ी से हिरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल चोरी कर अमरावती रोड़ तक ढुलाते ले गया था, मोटर सायकल चालू नही होने से एवं घटना दिनांक के रात को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन का सायरन का आवाज आने से उक्त आरोपी मोटर सायकल को छोड़कर भाग गया था। मोटर सायकल को पूर्व में बरामद किया गया है।


 आरोपी चैनप्रसाद पटेल पिता स्व0 परमानंद पटेल, उम्र 19 वषर्, निवासी मारागांव, थाना माकड़ी को उक्त दोनों प्रकरण में दिनांक 04.04.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


          संपूर्ण कायर्वाही मेें माकड़ी थाना प्रभारी, निरीक्षक सोनसिंह सोरी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश भोयर, प्रधान आरक्षक मोनाराम मण्डावी, आरक्षक प्रकाष मण्डावी, योगेन्द्र ध्रुव एवं धन्नूसिंह पटेल का कार्य सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments