चलबो गोठान- खोलबो पोल” झूठ- फरेब की राजनीति,आम जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे भाजपाई:-भोज साहू
बालोद (छत्तीसगढ़):- भाजपा द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत अनियमितता को जानने एवं सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है!तत्सम्बन्ध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू ने जानकारी दी है कि गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत कुल 110 गौठानों में से 108 गौठान निर्मित हो चुके है,02 गौठान पूर्णता पर है!इस तरह लगभग 100 प्रतिशत परिणाम है!कुल स्वीकृत गौठान में से 106 गौठान सक्रिय श्रेणी में है!विकासखंड के अंतर्गत कुल पंजीकृत गोबर विक्रेता 4482 है,जिनमें से सक्रिय विक्रेता की संख्या 744 है जो कि संतोषजनक है!इसी तरह फरवरी 2023 तक क्रय गोबर के अनुपात में 30 प्रतिशत खाद रूपांतरण करने वाले गौठान में 32 गौठान,31 से 40 प्रतिशत खाद रूपांतरण करने वाले 35 गौठान एवं 40 प्रतिशत खाद रूपांतरण करने वाले गौठान में 06 गौठान शामिल हैं!खरीफ फसल हेतु अग्रिम खाद का उठाव में खाद विक्रय का प्रतिशत 89 प्रतिशत है जो काफी संतोषप्रद परिणाम है!वर्मी खाद के अलावा 3 या 3 से अधिक गतिविधि संचालित करने वाले गौठान में 75 गौठान शामिल हैं,जो अच्छा परिणाम माना जाता है!कुल स्वीकृत गौठनों में छाया व्यवस्था वाले गौठानों की संख्या 88,पानी व्यवस्था वाले गौठानों की संख्या 95,सूखा चारा व्यवस्था वाले गौठानों की संख्या 104,हरा चारा वाले गौठानों की संख्या 18 है जो कि संतोषप्रद है!
गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्रामों में गौठानों के निर्माण से ग्राम एवं ग्रामीणजनों को शासकीय भूमि के अतिक्रमण से बचाव,महिलाओं को आजीविका के अवसर,जैविक खेती को प्रोत्साहन,पशुओं के उचित देखभाल, पशुपालकों के आय में वृद्धि के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती जैसे अनेकानेक लाभ हुए!
अतः कहा जा सकता है कि विकासखंड गुंडरदेही के गौठानों में भाजपा द्वारा लगाए गए अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप असत्य एवं निराधार है!
रिपोर्ट:-रूपचंद जैन
0 Comments