दुर्गूकोंदल
कमल सिन्हा
*चलबो गौठान खौलबो पोल अभियान के दुर्गुकोंडल भाजपा मंडल के तहत कई गांवो का गौठान का निरीक्षण किया। *दुर्गूकोंदल:-22 मई 2023*
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आवाह्न पर एवं कांकेर जिला भाजपा के दिशानिर्देश अनुसार भाजपा मंडल *दुर्गूकोंदल के शक्ति केंद्र चिहरो के 4 व लोह्तर के दो गौठानो का आज निरीक्षण किया गया* और वहां की व्यवस्था के बारे में लोगों से जानकारी ली गई सबसे पहले आमाकडा़ गौठान में जाकर निरीक्षण किया गया वहां के बारे में लोगों से जानकारी ली गई उसके बाद पेडा़वाडी़ गौठान पहुंचकर वहां की व्यवस्था को देखा सुना गया तो बहुत ही खराब दायिनी स्थिति में गौठान की हालत देखी टूटे-फूटे सेठ गिरे पड़े हुए हैं उसके बाद तरहुल ग्राम पंचायत के गौठान पहुंचकर देखा वहां का गौठान निर्माण भी आधा अधूरा पड़ा है और उस गौठान में सिर्फ नाम मात्र का गौठान ही रह गया है कोई व्यवस्था नहीं है ग्राम पंचायत दमकसा गौठान में ना पानी की व्यवस्था है ना वहां पर गाय जानवरों को रखने का स्थान है ना ही वहां पर पैरा है किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है सिर्फ नाम मात्र का औपचारिकता है गौठान बनाकर पूरी की गई है कंपोस्ट खाद वहां पर पड़ी हुई थी उसे देखा गया जिसमें मिट्टी मिट्टी धूल दिख रही थी जिसका टेंपल गांव वालों ने उठाकर ले गया है और कहा कि हम जब कांग्रेसी नेता आएंगे तब उनको यह खाद दिखाएंगे कि आप ₹2 किलो में गोबर लेते हो शुद्ध और हमको ₹10 में मिटटी भरी खाद देते हो यही आपका जैविक खाद है। जाडेकुर्से गौठान में गौठान एक नाम मात्र का ही रह गया है जिसमें पशुओं के लिए किसी प्रकार की भी व्यवस्था नहीं है। ग्राम पंचायत परभेली में भी निरीक्षण किया गया जिसमें भी ख़राब स्थिति देखा गया। कांग्रेस सरकार रोका छेका की बात करती है लेकिन क्या गाय सड़क पर नहीं है 10,000 प्रति महीना रखरखाव के नाम पर भेज कर इसमें भ्रष्टाचार कांग्रेश के द्वारा गठान अध्यक्ष और समिति के द्वारा किया जा रहा है कांग्रेश के चंद लोगों को भ्रष्टाचार का पैसा दिलाने के लिए बिना वर्मी कंपोस्ट खाद को सोसाइटी ओ में जबरन फर्जी भुगतान करा दिया जाता है, सरकार के द्वारा प्रत्येक गौठान में 300 गाय रखने का नियम है पर आज हमने देखा कि एक भी जानवर किसी भी गौठान में नहीं थे जबकि हम सुबह सुबह गांव पहुंच कर गौठानो का निरीक्षण किए हैं, भारत सरकार केंद्र के द्वारा मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन 14वां वित्त 15वा वित्त पंडित L W. E.डीएमएफ फंड जैसी योजनाओं से आपके गांव के विकास के लिए राशि भेजी जाती है उस पैसे का गांव में विकास ना कर गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह गांव के साथ अन्याय है, गोबर खरीदी के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों का भुगतान कांग्रेस सरकार कर रही है पर गांव वालों से पूछा गया उन्होंने साफ मना किया बोले शुरू शुरू में गोबर खरीदें उसके बाद ना गोबर खरीदे कई लोगों को आज तक गोबर खरीदी की राशि भी नहीं मिली है, कांग्रेसी नेता बिना चुनाव के गौठान पर कब्जा कर लिए हैं गांव वाले से पूछा गया कि आपके अनुसार गौठान समिति का आपके गांव में चुनाव हुआ है उन्होंने कहा नहीं कांग्रेस के आदमी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और कांग्रेसी ही वहां के सदस्य हैं कई सरपंच और सचिवों से भी जानकारी ली गई कि आप लोगों को गौठान के लिए क्या बोला जाता है तो उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों को जबरन का उत्थान में पैसा लगाने के लिए कहा जाता है हम उधारी मैं नहीं फंसे गे ऐसे सरपंच सचिव बोलते हैं, भूपेश बघेल का कहना है कि प्रत्येक गौठान में लगभग 19लाख रुपए खर्च किया गया क्या आपके गांव में भी गौठान में 19 लाख के काम हुए हैं उनका कहना था यहां 5 लाख के भी काम नहीं हुआ है आज तक गौठानों के नाम पर भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है यह बात हम आज जनता को बताएं! आज के इस संपूर्ण कार्यक्रम में *जाबो गौठान खोलबो पोल के मण्डल प्रभारी गौतम गोलछा, जिला उपाध्यक्ष मण्डल प्रभारी टिकम टांडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, महामंत्री फुलसिंह मण्डवी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शकुंतला नरेटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र टेकाम, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन नेताम, महामंत्री प्रवीण कुमार ठाकुर, कैलाश नेताम* सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण हर गौठान में उपस्थित थे!
0 Comments