दुर्गूकोंदल
कमल सिन्हा
*जन चौपाल भेंट मुलाकात*
शासन प्रशासन आमजन से रूबरू होने पहुंची दुर्गुकोंदल
दुर्गुकोंदल: 25 मई 2023- जिला स्तरीय जन चौपाल भेंट मुलाकात का आयोजन विकासखंड दुर्गुकोंदल के बाजार मंडी में आयोजित किया गया इस जन चौपाल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित दिखा। शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं का लाभ गांव के पात्र हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने और उनके समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य को लेकर जन चौपाल भेंटमुलाकात का आयोजन 25 मई दिन गुरुवार को दुर्गुकोंदल के बाजार मंडी में आयोजित किया गया जिसमे कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर में विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी,हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत जिला काँकेर, शांति बघेल जिला पंचायत सदस्य,सोप सिंह आँचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि,धनीराम ध्रुव जनपद सदस्य,राधा अशोक जैन जनपद सदस्य,पार्वती सोरी सरपंच ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल,गुलाब बघेल सरपंच ग्राम पंचायत बांगाचार, श्रीमती सुमित्रा दुग्गा सरपंच ग्राम पंचायत सुखई,सविता उइके भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गुकोंदल ,श्रीमती रूमा राय भूतपूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल,पंकज वाधवानी महासचिव प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश महावे रामगावडे सरपंच अनुज खरे सरपंच धनेश नरेटी सरपंच भावसिह मंडावी राजू सिंघोडिया,एवं बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामीणों, समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ जन चौपाल भेंट मुलाकात का विधिवत शुभारंभ किया गया।संजय वस्त्रकार द्वाया मंच संचालन करते हुयर जन चौपाल भेंटमुलाकात के उद्देश्य आवेदन प्राप्त करने की समय सीमा व निराकरण करने तक हितग्राहियों को रुकने व स्वतंत्र रूप से बात रखने की अपील किया।शिविर में लगभग 36 विभाग के विभाग प्रमुख आम ग्रामीणों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण के लिए उपस्थित हुए।विभिन्न विभागों द्वाया सर्वप्रथम अपनी विभाग में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए और 2:30 बजे तक प्राप्त किए गए इन आवेदनों का संबंधित विभाग के द्वारा तत्काल निराकरण प्रस्तुत किया गया जिन आवेदनों को तत्काल निराकरण नहीं हो पाया उन्हें 15 दिवस के अंदर निराकरण करने का आश्वासन प्राप्त हुआ। जन चौपाल भेंटमुलाकात में कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सभी ग्रामीणों को इस तपती धूप में अपनी समस्या को लेकर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ शासन प्रशासन के सहयोग करने की अपील की वहीं श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारियों को और विकासखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के लिए जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के हित में कार्य करने की बात कही,हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत जिला काँकेर ने अपने उद्बोधन में काँकेर में विभिन्न योजनाओं से कांकेर की दिशा और दशा बदलने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग की सराहना की। मौके पर जिला अंत्यावसायि वित्त निगम कांकेर के द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत मुकेश गावडे ग्राम भुसकी को व्यवसाय किराना स्टोर हेतु 10000 का अनुदान प्रदान किया जिसकी ₹80000 की राशि स्वीकृत की गई थी।श्रम विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत 20000 का चेक वेदिका एवं करिश्मा पिता चंद्रदीप ग्राम तरहुल को प्रदान किया, राजस्व विभाग के द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को गोद भराई में पौष्टिक खाद्य पदार्थ के साथ-साथ आयरन की टेबलेट एवं सुहाग की सामग्री विधायक महोदया श्रीमती सावित्री मंडावी के द्वारा प्रदान किया गया है साथ ही साथआशना एवं दीपाली का अन्नप्राशन कर उनके माता-पिता को खुशियां प्रदान की।जन चौपाल कार्यक्रम में जिला प्रशासन डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर, सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर,प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानूप्रतापपुर,सरोज महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंदल,कृष्णा पाटले नायब तहसीलदार दुर्गुकोंदल, लक्ष्मण कावडे,दिनेश नाग शिक्षा विभाग काँकेर से एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,डीआर कोमरा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,सुशील पटेल थानेदार डॉक्टर सत्यम मित्रा पशु चिकित्सा विभाग से,डॉ मनोज किशोरे,खंड चिकित्सा अधिकारी,हरिकीर्तन राठौर जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी,विभिन्न विभाग प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय वस्त्रकार के द्वारा किया गया।
0 Comments