लोकेशन_दुर्गूकोंदल
रिपोटर_कमल सिन्हा
27.5.2023
*स्लग_पटवारी हड़ताल किसान और जनता परेशान*
दुर्गुकोंडल 27 मई 2023 पटवारी संघ के प्रदेशव्यापी हड़ताल से बस्तर संभाग में भी राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। हड़ताल के कारण ग्रामीण, किसान और छात्र काफी परेशान हो रहे हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल चलते सारे तहसीलों में राजस्व के काम-काज ठप हो चुके हैं। पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है। इससे जिले के सभी तहसीलों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पटवारी संघ के हड़ताल में जाने से सीमांकन, नामांतरण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बंटवारा सहित दूसरे प्रकार के काम पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं, जिस वजह से तहसील आ रहे ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है, वहीं पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
पटवारी हड़ताल : किसान और जनता त्रस्त
8 सूत्रीय मांग
पटवारी संघ के अध्यक्ष जय कश्यप ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने, सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति देने और विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने और विभागीय जांच के बिना एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
स्कूली छात्र-छात्राएं मायूस
नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूलों में एडमिशन शुरू होने वाले हैं लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से शासन की सभी योजनाओं से छात्र भी वंचित हो रहे हैं।
0 Comments