*सात दिवसीय आवासीय लोक कला प्रशिक्षण*बागबाहरा में*
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
लोक कलाकार संरक्षण समिति बागबाहरा द्वारा 25/05/2023 को सात दिवसीय आवासीय लोक संगीत कार्यशाला का पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण बागबाहरा में मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी गोस्वामी तुलसीदास के छाया चित्र में पूजा एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि आर.के.जैन प्राचार्य प.उ.शाला बागबाहरा वरिष्ठ संगीत कार अविनेश कोशे, वरिष्ठ कलाकार रमेश चंद्राकर वरिष्ठ नाचा कलाकार दानी राम साहू भोला चंद्राकर मानसकार , प्रेमचंद डडसेना,राम परवेश पारकर साहित्य कार हबीब खान समर गायक राजू ध्रुवंशी रहे । उद्धबोधन में प्रशिक्षार्थियों को अतिथियों के द्वारा उज्जवल भविष्य में कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया गया।
द्वितीय दिवस विधिवत प्रत्येक विधा का प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रारंभ हुआ।संध्या कालीन अतिथि के रूप में डॉ नीलकंठ साहू पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ पिथौरा,दुबेलाल साहू जिला अध्यक्ष भाजपा किसानमोर्चा ,एवन साहू अध्यक्ष सरपंच संघ बागबाहरा , मिलन साहू सरपंच प्रतिनिधि बकमा ,विनोद दीवान व अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
उक्त आयोजन में साहित्य संदेश बागबाहरा के हबीब खान समर ,अनुराग द्विवेदी व डिगेश्वर साहू अलकरहा द्वारा काव्यपाठ व हास्य अभिनय कर प्रशिक्षार्थीयो का मनोरंजन किया गया।
सात दिवसीय आवासीय कार्यशाला में 113 प्रशिक्षार्थी विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण ले रहें है।लोक संगीत के प्रमुख विधा शास्त्रीय गायन,लोक गायन,तबला,नाल,आर्गन, पैड वादन, लोक नृत्य एवं मानस व्याख्यान इन सब विधा का समोचित प्रशिक्षण शिक्षको द्वारा दिया जा रहा है। विशेष रूप से इस वर्ष रामचरित्र मानस व्याख्यान पर कार्यशाला समिति द्वारा रखा गया है जिसमे दो दिवस विषय विशेषज्ञ के रूप में मान त्रेता चंद्राकर जी विनायकपुर,मान लिल्लार सिन्हा चैनगंज बालोद ,मान बलराम साहू जी धर्मी से पाधारकर प्रशिक्षार्थियों को मानस व्याख्यान पर सारगर्भित ज्ञान प्रदान किये।इस अवसर पर लोक कलाकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष धनराज साहू, सचिव बालेश साहू, सदस्य लक्ष्मण साहू, विश्राम यादव,धनेश डोंगरे,धनेश्वर साहू रवि दीवान सहित सभी कलाकार संरक्षण के सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयुक्त संचालन हरि यादव,डा.विकाश अग्रवाल,किरण छत्रे द्वारा किया गया ।
0 Comments