Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमलोगो की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश जनदर्शन में कुल 27 आवेदन हुए प्राप्त*

 *समाचार*


*कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमलोगो की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश जनदर्शन में कुल 27 आवेदन हुए प्राप्त* 




  छत्तीसगढ़ /  सक्ती, 3 मई 2023/ सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो की विभिन्न समस्याएं सुनी। जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को कलेक्टर ने पूरी गंभीरता से सुना और जरूरी आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। आज आयोजित जनदर्शन में ग्राम कैथा तहसील जैजैपुर निवासी बहरतीन बाई यादव पहुची जिन्होंने बताया कि उनके कब्जे की ज़मीन पर जबरन दीवाल बाउंड्री वाल बना दिया गया है जिसके संबंध में आवेदन दिया और अपनी समस्या बताई और समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। वही ग्राम छपोरा तहसील मालखरौदा के खोजराम चंद्रा ने नहर में अधीग्रहीत की गई भूमि की मुआवज़ा राशि प्रदान करने का आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम झरप तहसील हसौद विकासखंड जैजैपुर से पहुँचे लखन लाल टंडन ने सड़क किनारे भूमि पर अवैध निर्माण पर स्थगन लगाने बाबत् कलेक्टर को आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाता है।


*महेंद्र कुमार खांडे*

*लोकेशन/सक्ति छत्तीसगढ़*

*03/04/2023*

Post a Comment

0 Comments