*राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा कार्यशाला आयोजित*
दुर्गूकोंदल । शिक्षा विभाग के हमर लक्ष्य योजना राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल जी एवं जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा जी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीम के द्वारा एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन बीआरसी कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सहायक परियोजना समन्वयक श्री पंकज श्रीवास्तव एवं श्री दिनेश नाग, खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ए बी ई ओ अंजनी मंडावी एवं बीआरसी लतीफ सोम जी की उपस्थिति में अभी तक की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई। इस परीक्षा की तैयारी हेतु जिला से तैयार की गई कार्य योजना, जिला एवं विकासखंड का नोडल अधिकारी का नियुक्ति, नोडल अधिकारी के कार्य, जिला स्तरीय विषय विशेषज्ञों का गठन ,प्रधान पाठक के कार्य ,प्रधान पाठक के एनएमएमएसई डायरी, समय सारणी में उपरोक्त कालखंड का संचालन ,विद्यार्थियों का चिन्हांकन ,संकुल समन्वयक के कार्य और डायरी, शनिवार टेस्ट सीरीज ,जिला स्तरीय टेस्ट सीरीज, सम्मान समारोह आदि पर सविस्तार चर्चा किया गया । विकासखंड में मेट पेपर के अंतर्गत भाषिक एवं आभाषिक तर्कशक्ति ,सेट पेपर के अंतर्गत गणित ,सामाजिक विज्ञान, विज्ञान के लगभग सात आठ टॉपिक पूर्ण कर ली गई है। प्रथम जिला स्तरीय टेस्ट में विकासखंड का अच्छा प्रदर्शन रहा तथा प्रति सप्ताह शनिवार को शाला स्तर पर प्रश्न बनाकर टेस्ट ली जा रही है। गौरतलप है कि विकासखंड में आठवीं में ईस सत्र दर्ज 742 में से 541 विद्यार्थी एनएमएमएसई के लिए पात्र हैं जिसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा रही है। ज्ञात है कि गत वर्ष प्रथम प्रयास में ही दुर्गूकोंदल विकासखंड से 65 एवं कांकेर जिले से 526 विद्यार्थियों का चयन हुआ था इस अवसर पर विकासखंड खंड दुर्गूकोंदल के माध्यमिक शालाओं के समस्त प्रधान पाठक एवं सभी संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
0 Comments