लोकेशन साल्हेवारा
रिपोर्टर छमित जंघेल
इसलंग चालान नही समाधान।
थाना साल्हेवारा पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एवं नियमो का पालन कराने यातायात जागरूकता शिविर लगाकर मौके पर ही वाहन चालको के दस्तावेज कराये जा रहे दुरूस्त।
16 वाहन चालको का मौके पर बनाया गया लंर्निग लायसेंस एवं 50 वाहन चालको का दस्तावेज कराया गया दुरूस्त।
अभियान निरंतर रहेगा जारी दिनांक 24.05.2023 को ग्राम रामपुर बाजार चैक में तथा दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन।
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.05.2023 को बस स्टैण्ड अस्पताल चैक साल्हेवारा में यातायात नियमो का पालन कराने एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने चलान नही समाधान के तहत यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया जिनसे साल्हेवारा एवं आसपास के वनांचल के ग्रामीणो का वाहन चालको के वाहन संबंधी आवश्यक दस्तावेजो को दुरूस्त कराते हुए 16 वाहन चालको को मौके पर लर्निंग लायसेंस बनाकर दिया गया तथा 50 वाहन चालको के वाहन संबंधी कमी को ठीक करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया। यातायात जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा दिनांक 24.05.2023 को ग्राम रामपुर बाजार चैक एवं दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक पंचायत भवन साल्हेवारा में शिविर लगाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
कार्यक्रम मंे थाना प्रभारी थाना साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चेतन नेताम, प्रधान आर0 317 नरेश वर्मा, प्रधान आरक्षक 90 गन्नु लाल साहू, आरक्षक इस्माईल खान, परमानंद नारंग, मनोज कंवर, बलराम सिंद्राम, डोमन चंदेल, रोमनाथ वर्मा, अनंत रामटेके एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments