Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: छुईखदान ग्राम पंचायत रामपुर का मामला भ्रष्टाचार में लिप्त सरपँच द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को मरवाने के लिए भीड़ को उकसाया गया।

 छुईखदान ग्राम पंचायत रामपुर का मामला भ्रष्टाचार में लिप्त सरपँच द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को मरवाने के लिए भीड़ को उकसाया गया।



  राजनीति कर भ्रष्टाचार करने का पुराना पैतरा हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त सरपँच महेंद्र यादव को शर्म आना चाहिए ।

सरपँच होके इन्हें कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं हैं। तभी भीड़ का सहारा लिया जा रहा हैं।

आज यहाँ सभी समझदार लोग हैं सरपँच जी सच्चाई सामने आएगी ही किसी व्यक्ति के लिए भीड़ को उकसाने का काम गलत हैं बहुत ही निदंनीय हैं।

बर्खास्त सरपंच ग्रामीणों को उकसा रहे हैं निष्पक्ष होनी चाहिए जांच---चंद्रभूषण यदु           (मामला वनांचल के प्रतिष्ठित ग्राम पंचायत रामपुर का,   ) 

छुईखदान-:-गत 19 जून को क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय छुईखदान की ओर से जारी आदेश के माध्यम से ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपच त्रिलोचन ठाकरे के शिकायत उपरांत जांच के पश्चात,सरपंच महेन्द्र यादव को आर्थिक अनियमितता पाए जाने के फलस्वरूप पद से बर्खास्त कर दिया गया था जिसे लेकर गांव के शिकायतकर्ताओं की ओर से न्याय की जीत मिली।

 जिसे लेकर बर्खास्त सरपंच के समथकों के  फटाका फोड़नें को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई तथा दूसरे दिन दिनांक 20 जून को ग्राम पंचायत मे चल रहे तालाब गहरी करण के शासकीय कार्यस्थल पर पहुंचकर बर्खास्त सरपंच के द्वारा लोगों को उकसाया गया, कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्यो का रकम आपको कैसे मिलेगा -आवास का पैसा कैसे मिलेगा मुझे तो बर्खास्त कर दिया गया है,मौके पर ग्राम के निवासी कृष्ण कुमार यदु उपस्थित थे उसे तुम उनके आदमी हो कहकर कुछ लोगो नें झूमाझटकी धक्का मुक्की की जिसकी जानकारी कृष्णा यदु के द्वारा मुझे मोबाइल के माध्यम से दी गई,

         मामले की गंभीरता को देखते हुए  मैने मोबाइल के द्वारा पुलिस को  इसकी जानकारी दी ,जानकारी मिलते ही को साल्हेवारा पुलिस विवाद स्थल ग्राम रामपुर पहुंच कर घटना की जानकारी ली,तत्पश्चात अगले दिन 21 जून को ग्राम पटेल  के द्वारा आगामी दिनांक अर्थात 22 जून को ग्राम की आवश्यक बैठक  की मुनादी कराई गई,जिसके तहत हर घर से एक महिला एवं एक पुरूष को आना अनिवार्य बताया गया है तथा बैठक स्थल राम मंदिर के पास धर्मशाला ग्राम पंचायत रामपूर में दोपहर बारह बजे होना घोषित किया गया था  l

       निर्धारित दिवस को निर्धारित समय मे निर्धारित स्थल पर बैठक प्रारंभ हुआ,जिसमे सबसे पहले ग्राम प्रमुख बुंधारी यादव की ओर से बैठक का कारण पूछा गया,और फटाका फोड़ने का कारण की जानकारी चाही गई तब उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे की ओर से जवाब दिया गया कि मेरी ओर से सरपंच के विरूद्व शासकीय कार्यो में अनियमितता को लेकर 17 बिंदु में शिकायत की गई थी तथा उस पर माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर से  सरपंच महोदय को बर्खास्त किए जाने का निर्णय आने की खुशी मे फटाका फोड़ा गया,तब उपस्थित ग्रामीणों में से कुछ की ओर से कहा गया कि ग्रामवासियो से पूछे बगैर शिकायत क्यों किया गया,जिसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होनें व स्वयं ग्राम का निवासी होनें के नाते जुर्मानें के डर से बैठक में मैं भी उपस्थित था  ग्रामीणों ने बैठक के बीच में बर्खास्त सरपंच के उकसाने से मेरे से बद्तमीजी कर हाथापाई करने लगे, और थाने मे मेरे विरूद्ध फर्जी शिकायत भी किया गया है,बर्खास्त सरपंच के समर्थित ग्रामीणों की ओर से उकसावे मे आकर मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत की गई,बर्खास्त सरपंच गांव में दबाव बनाकर एवं दबंगता की राजनिति करवा रहे हैं,जिससे ग्रामीण वातावरण दूषित होनें का खतरा है,मेरी ओर से मेरे साथ हुए मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के प्रति पुलिस थानें में अपना पक्ष रखते हुए शिकायत किया गया है उसकी निष्पक्षता के साथ जाच कर कार्यवाही किए जाने की अपील एवं आस है।

        उक्त बाते अपनें आज प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला प्रेस क्लब कार्यालय में  विधायक प्रवक्ता चंद्रभूषण यदु ने दी उन्होंने कहा कि सरपंच के खिलाफ शासन की  ओर से जांच की गई,जांच में उनके कार्यकाल में आर्थिक अनियमितता पाए जानें के फलस्वरूप आदरणीय अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान गंडई द्वारा सरपंच को बर्खास्त किया गया है,उक्त प्रेस वार्ता में श्री चंद्रभूषण यदु के साथ ग्राम पंचायत रामपुर के उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे,कृष्ण कुमार यदु,राजेश सहारे आदि उपस्थित थे।                        विधायक को जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा, कांग्रेस नेता और विधायक के प्रवक्ता चंद्र भूषण यदु और ग्राम के उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे ने कहाँ  की यह मामला ग्राम पंचायत में हुये अनिमित्ता का है, जिसकी शिकायत प्रशासन से किया गया था जाँच उपरांत सरपंच को बर्खास्त किया गया है इसमें कांग्रेस के विधायक के द्वारा किसी प्रकार से कोई हस्ताक्षेप नहीं किया गया, लेकिन बर्खास्त सरपंच भाजपा के है, जो इसे पार्टी गत रूप देने में लगे है,, बर्खास्त सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना चाहिए,,


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे