Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गुकोंदल:-पचपन दिनों की गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा*

 *दुर्गुकोंदल:-पचपन दिनों की गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा*



।विकासखंड दुर्गुकोंदल के स्कूलो में पहले दिन नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत होने के साथ ही सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और यूनिफॉर्म का वितरण करने की तैयारी है।नवमी में नवप्रवेशी छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल बांटने की भी तैयारी की गई है। नया शिक्षा सत्र 16 जून से प्रारंभ होने वाला था किन्तु प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई थी।जिसके चलते अब विद्यालय 26जून सोमवार को खुलेंगे।बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज से कही हल्की तो कही तेज बारिश और बदली के चलते तापमान में गिरावट आ गई है। बीईओ एस पी कोसरे ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रत्येक बच्चों की ट्रैकिंग करते हुए उनका नियमित प्रवेश और सीखना सुनिश्चित कराया जाएगा। दस दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर पालकों और बच्चों से संपर्क करेंगे। इस दौरान बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं अप्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिलाने पहल की जाएगी। इसके अलावा बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' नामक किताब, शैक्षिक सामग्रियों एवं खेल सामग्रियों के जरिए खेलकूद व अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी।विगत वर्ष "सर्वत्र खुशियाँ बिखेरता हमर दुर्गुकोंदल"के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में नव विद्यार्थियों के चयन  से पालक व शिक्षक उत्साहित है,यह उत्साह परीक्षा परिणाम आते ही पालकों व शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे,आर आर यादव,अंजनी मंडावी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से  स्वागत किये।इस उत्साह को निरंतर बनाये रखने नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा,

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज हो या नीट, जेईई व एनडीए की तैयारी व समय सारिणी में भी उल्लेख करने की कार्य योजना बनी है।

Post a Comment

0 Comments