दुर्गुकोंदल: 55 दिन के बाद शाला खुलते ही विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
इसी कड़ी में प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल आमागढ़ में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया ।मां सरस्वती के छाया चित्र पर अतिथि संजय उइके अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति तुलसी पददाअध्यक्ष प्राथमिक शाला शाला प्रबंधन समिति शामूप्रसाद मोरिया उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला के द्वारा पूजन वंदन के पश्चात नवप्रवेशी नम्रता,गनेशी कक्षा पहिली,प्रतिमा,माखन कक्षा छठवीं,ग़जनतीन,पूनम,मंजू कक्षा नवमी के बच्चों को तिलक लगा व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। साथ ही साथ विद्यार्थियों को किताब एवं गणवेश वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र उइके शैक्षिक समन्वयक एस एल कड़ियाम प्रधान पाठक एवं रघुनाथ सिंह साहू प्राचार्य हाई स्कूल द्वारा उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय में होने वाले अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार की समस्या को लेकर तत्काल बात करने एवं मिलकर बच्चों के हित में कार्य करने की बात कही और विद्यालय में लगातार उपस्थिति पर भी बात रखी।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय वस्त्रकार द्वारा शिक्षक पालक और बालक यह तीन पहिये की वाहन की तरह है और तीनों पहिए मजबूत हो तो फिर वाहन की स्थिति भी अच्छी रहती है ठीक इसी प्रकार बच्चे भी हमारे एक वाहन हैं और हम तीनों पहिए हैं,उन्होंने 270 दिन के बीच में लगने वाले विद्यालय में लगातार उपस्थिति और मिलकर कार्य करने की बात कही इससे प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ बच्चे जीवन में सफल हो पाएंगे।इस अवसर पर दिनेश मेंरिया अशोक तारम,आयनु राम उइके,कन्हैया भुआर्य, देवाप्रसाद वासुदेव, बबलू विश्वकर्मा सुरज राणा, सोमबाई मेंरिया,जयबति नरेटी, गोविंद,राजेश एवं संस्था के समस्त शिक्षक गण उदयराम भुआर्य,रामनाथ गोटा,आत्माराम तारमें विनोद साहू बृजेश साहू ममता रावटे,निवेदिता साहू बड़ी संख्या में अभिभावक,विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments