डोंगरगढ़ राजनांदगांव(छ ग) शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने किया नमन; शिक्षा को समाज की नई ऊँचाई बताया
शनिवार को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल मुख्य रूप से सम्मिलित हुईं और उन्होंने वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जल-जंगल-जमीन की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जी का जीवन हमें जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के महत्व को सिखाता है। उन्होंने इन प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए समाज से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
शिक्षा से ही समाज का उत्थान
अपने उद्बोधन में विधायक बघेल ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, "समाज को नई ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा ही वह नींव है जिस पर एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण होता है।" उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, क्योंकि शिक्षित समाज ही प्रगति की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।
विधायक ने समाज को शिक्षित और संगठित करके, शहीद वीर नारायण सिंह जी के सपनों को साकार करने और समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी



0 Comments