Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कोसरिया गाड़ा समाज संगठन भानुप्रतापपुर के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, कापी पेन देकर सम्मानित किया गया।

 कोसरिया गाड़ा समाज संगठन भानुप्रतापपुर के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, कापी पेन देकर सम्मानित किया गया।      



   दुर्गूकोंदल ___     कोसरिया गाड़ा समाज के द्वारा वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में उत्तीर्ण उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।  वर्ष 2023 को कक्षा 10वीं प्रथम पम्मी नाग ग्राम गुदुम 86.83प्रतिशत, रश्मि बघेल ग्राम साल्हे 85प्रतिशत, पीयूष कुलदीप ग्राम तुमरीटोला 81.66प्रतिशत, कक्षा 12वीं प्रथम महिमा बघेल ग्राम आमाबेड़ा 85प्रतिशत, द्वितीय माधुरी कचलाम ग्राम तराईघोटिया 85प्रतिशत, पूजा नाग ग्राम दमकसा 84.4प्रतिशत, वर्ष 2022 कक्षा 10वीं प्रथम वासनी कुलदीप ग्राम साल्हे 88प्रतिशत, द्वितीय रूपाली कुलदीप ग्राम मुल्ला 83प्रतिशत, तृतीय साहिल बघेल ग्राम साल्हे 81प्रतिशत, कक्षा 12वीं प्रथम झरना बघेल ग्राम कुर्री, द्वितीय कौशल टांडिया ग्राम भंडारडिगी 81प्रतिशत, तृतीय पूजा बघेल ग्राम बारदा 73प्रतिशत को समाज प्रमुखों ने नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  साथ इनके अलावा कम अंक प्राप्त करने वाले कुल 36छात्र छात्राओं को भी पेन, कापी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ईश्वर टांडिया, ब्लाक अध्यक्ष लीलाप्रसाद कुलदीप, ब्लाक सचिव शंकर नागवंशी ने बताया कि हमने अपने समाज के छात्र छात्राओं के हौसला बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह का आयोजन किया है। ताकि समाज के छात्र छात्राएं प्रोत्साहित होकर पढ़ाई के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपने परिवार, समाज और संस्था का नाम रोशन कर सकें। इन्होंने छात्र छात्राओं का कहा कि आप लोगों अपने साथ अपने भाई बहनों को भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। अध्ययन निरंतर जारी रखें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। शासन से जो विकेंसी आ रही है, उसे भरकर परीक्षा दिलाएं और सफलता अर्जित कर बड़े पदों पर आसीन हों। इस दौरान महिला प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष वत्सला टांडिया, संभागीय अध्यक्ष आनंद माहवे, जिला उपाध्यक्ष समीर टांडिया, देवराज टांडिया, प्रवक्ता अजय दीपक, अमृत टांडिया, महासचिव लिलेश्वर माहवे, राजाराम टांडिया, अर्जुन टांडिया, राजेन्द्र नाग, कुंभकरण बघेल, जयलाल नाग, छक्कन माहवे, ब्लाक अध्यक्ष अंतागढ़ गिरधर टांडिया, श्रवण टांडिया, जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग संवाना टांडिया, महिला प्रभाग अध्यक्ष कुंभबत्ती सहित बड़ी संख्या सगाजन छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments