Ticker

6/recent/ticker-posts

Kabirdham: 02 गांँजा तस्करों को धर दबोचने में थाना चिल्फी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।*

 *जिला-कबीरधाम (छ.ग.)*

*दिनांक-02/01/2023*                  *रिपोर्टिंग-पी.डी. ब्यूरो चीफ कवर्धा*


*02 गांँजा तस्करों को धर दबोचने में थाना चिल्फी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।*


*आरोपियों के कब्जे से 118.625 किलोग्राम मादक पदार्थ गांँजा, बरामद कीमत 11,86,250/ रूपये व परिवहन में इस्तेमाल होंडा सिटी कार क्रमांक- JH- 04 D-8284 किमती 150000/ रुपये एवं 02 नग मोबाइल फोन किमती 10000/ रुपये, कुल जुमला किमती 13,46,250 रुपये  पुलिस ने किया पा जप्त।*




*आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत उचित कार्यवाही कर, भेजा गया सलाखों के भीतर।*


कवर्धा -पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ. आनंद छाबडा के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्ल्व के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला  जगदीश उइके के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में बॉडर पर अवैध शराब, गांँजा तस्करी पर अंकुश लगाने टीम बनाकर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया साथ ही लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर तंत्र को मजबूत करने की पहल जारी है



इसी तारतम्य में दिनांक-01.06.2023 को विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर 02 व्यक्तियों के द्वारा होण्डा सिटी कार क्रमांक JH-04 D-8284 से मादक पदार्थ गाँजा रखकर कवर्धा से मण्डला मेन रोड की ओर परिवहन कर ले जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने तत्काल चिल्फी पुलिस  अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर, उक्त कार को रोका गया जिसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम  (1) कुनाल दयाल पिता सुरेन्द्र दयाल उम्र 37 वर्ष साकिन महेन्द्रू थाना सुल्तानगंज जिला पटना (2) नवीन कुमार यादव  पिता स्व रामदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बीजवनपर थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार का निवासी होना बताये, आरोपियों ने पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी किया  पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ के पश्चात  पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलासी लेने पर उक्त वाहन के डिक्की एवं सीट के नीचे से 56 पैकेट  मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे गवाहों के समक्ष तौल कर  जप्त किया गया  गाँजा का कुल वजन 118.625 कि.ग्रा. होना पाया गया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ गाँजा को जप्त कर  दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।मादक पदार्थ तस्करों से  पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की उक्त मादक पदार्थ गाँजा को उडीसा अंगूल से मथुरा उत्तरप्रदेश की ओर परिवहन कर ले जा रहें थे!

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उ.नि. त्रिलोक प्रधान, प्र.आर. उमाशंकर नाग, आर. अमन, जितेन्द्र चंद्रवंशी, चंद्रकांत वर्मा, तोरण नेताम, शुशांत पटेल, हरजेन्द्र रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे