Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जोन स्तरीय एफ.एल.एन.का छैः दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों मे संकुल केन्द्र हल्दी संपादित हुआ

 बालोद

जोन स्तरीय एफ.एल.एन.का छैः दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों मे संकुल केन्द्र हल्दी संपादित हुआ



,प्रथम चरण दिनांक 19-7-23 से 21-7-23व द्वितीय चरण 24-7-23-से26-7-23तक चली।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा पहली से लेकर पांचवीं अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को बच्चों मे शत्प्रतिशत दक्षता कक्षा स्तर अनुरूप प्राप्त करने की विभिन्न रणनीतियों को बताया गया, जिससे बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान पर दक्षता हासिल करने के लक्ष्य और गतिविधियों को कैसे शामिल किया जाये कक्षा स्तर के प्रत्येक बच्चों का स्तर सुधार करने की कला शिक्षकों को बतया गया, बच्चों मे  अनवरत सीखते रहने की आदत कैसे विकसित किया जाये ,मातृभाषा का प्रयोग अध्ययन कार्य मे शामिल करे,बच्चों के पूर्व ज्ञान, को जोडकर सीखना, बच्चों मे जीवन की  चुनौतियों को समझना और उनका हल निकाला,शारीरक विकास, जीवन ऊर्जा का,मानसिक विकास, बौद्धिक विकास, अध्यात्मिक विकास कैसे विकसित करें इन सभी बिन्दुओं पर  प्रशिक्षण दिया गया,नवा जतन कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक को अपडेट रहने, परिवेश में होने वाले परिवर्तनों के साथ चलने और बच्चों को भविष्य में होने वाले संभावित परिवर्तनों के प्रति सजग होकर सीखते रहने की क्षमता विकसित करने संबंधी जानकारी शिक्षकों को दी गयी।कक्षा अध्यापन को रुचिकर कैसे बनाये ,इन सभी बातों के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से हायर सेकंडरी स्कूल हल्दी में प्रशिक्षण दिया गया, द्वीतिय दिवस पर वि. ख.अधि. नवीन यादव एवं सहा.वि.शि. अधि.श्रद्धा ठाकुर उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।समापन दिवस पर संकूल प्राचार्य सर्जना त्रिपाठी, जे.एल.साहू.मंजु साहू उपस्थित होकर सफल शिक्षकीय जीवन के  उपलब्धियो को हासिल करने के लिए प्रेरित किये,इस प्रशिक्षण मे बेलौदी, हल्दी और मोखा संकुल के शिक्षक गण व शिक्षक प्रशिक्षक संजय जोशी, भारती सिन्हा शामिल रहें।



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन बालोद

Post a Comment

0 Comments