Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जेपरा में दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में भुरकाटोला विजयी, विजेताओं को पुरुस्कृत किए गए*

*जेपरा में दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में भुरकाटोला विजयी, विजेताओं  को पुरुस्कृत किए गए*


*ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने खेल मैदान में रंगमंच हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की*।  



दुर्गूकोंदल ।नवयुवक समिति एवं ग्राम जेपरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी जी शामिल हुई।इस अवसर पर बृजबती ध्रुवे जनपद पंचायत अध्यक्ष,झूमिता कोरेटी,सुनाराम तेता जनपद उपाध्यक्ष, सुनील बबला पाढ़ी नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर,मनीष टेम्पा योगी पार्षद,तुषार ठाकुर,नरेंद्र कुलदीप पार्षद, जगेन्द्र दर्रो,राधेलाल नरेटी,माहरु नरेटी,लतखोर नरेटी,सन्नू नरेटी,अमर कचलाम,श्यामलाल नरेटी,संदीप नेताम,सुनोतीन कमेटी,रमिला नरेटी, रविन्द्र कड़ियाम,हेमंत नरेटी के उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुआ प्रतियोगिता में प्रथम भुरकाटोला, दूसरा हामतवाही,  तीसरा बहमनी, चौथा नहगिदा रहा प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद का आयोजन करना बहुत बड़ी बात है वही खेलकूद से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक, विकास होता है एवं  एक दूसरे से संपर्क पड़ता है साथ ही छोटे बच्चों को प्रतियोगिता खेल कुद सीखने का अवसर मिलता हैं उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता आयोजित करने पर धन्यवाद व्यापित कर और भविष्य में करने की बात कही गई साथ ही विजेता टीम को उन्होंने शुभकामनाएं दी साथ ही हारे हुए टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है हार जीत खेलकूद में लगा रहता है और मेहनत करें हार के बाद ही जीत होती है इस तरह से प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए ग्राम जेपरा में ग्रामीणों के मांग पर खेलकूद स्थान पर 5 लाख की रंगमंच बनाने की घोषणा की वही आंगनवाड़ी भवन के लिए शासन से प्रस्ताव भेजने की बात कही वहीं पहुंच मार्ग जेपरा से तुडगे के बीच प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बनाने हेतु बजट में शामिल करने की बात कही इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजवती धुर्वे जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता आयोजित होने पर ग्रामीणों की प्रशंसा की गई इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक सकुर दुग्गा बैजनाथ नरेटी सोमनाथ नरेटी नरपत नरेटी एवं अन्य ग्रामीण खेलकूद खिलाड़ी महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments