Ticker

6/recent/ticker-posts

Bhanupratappur: *बारिश शुरू फिर भी सड़क की खोदाई...... राहगीर व नगरवासी परेशान*

 *बारिश शुरू फिर भी सड़क की खोदाई...... राहगीर व नगरवासी परेशान*



भानुप्रतापपुर। मॉनसून दस्तक देने को तैयार है। पर इस बरसात आप रहें सावधान रहें। कहीं नगर की सड़कों पर निकलना आपके लिए जानलेवा न साबित हो जाए। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा सड़कों के किनारे मौत के गढ्डे खोद रखे हैं। कहीं रोड चौड़ीकरण के नाम पर तो कहीं नाली बनाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है। जहां बरसात के पहले रोड और नाली बनाने का काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब काम शुरू हो रहा है।

 अब इन गढ्डों को बरसात का इंतजार है। बारिश होगी तो गढ्डे भरेंगे और फिर ये गढ्डे जाने - अनजाने हादसे का गवाह बन सकते हैं। नगर में ऐसी चारो सड़कों पर चौड़ीकरण अथवा नाली बनाने के नाम पर गढ्डे कर यूं ही छोड़ दिया गया है। जिस पर कोई भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि एक दूसरों को आरोप प्रत्यारोप में लगे हुए हैं नगर के समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस समय नगर की जटिल समस्या बनी हुई हैं।*दल्ली रॉड में नाली निर्माण के लिए घरो के सामने खोदे गड्ढे....*


*नगर के दल्ली रोड़ में सड़क बदहाल है।*


 सड़क के दोनों तरफ नाली बनाने के लिए गढ्डा कर छोड़ दिया गया है। यह नाली कब बनकर तैयार होगी, यह कोई नहीं बता पा रहा है। पिछले कई महीनों से नाली बनाने काम बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में बारिश के दस्तक देने के पहले नाली बनना मुश्किल है। वहीं दूरी तक नाली का निर्माण भी किया गया है लेकिन नाली में ढकन नहीं होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण अपना वाहन दूसरे के घरों में रखने के लिए विवश हैं। नाली पार करते समय आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में असंतोष है, ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से नाली निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपने घरों में जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। वही घरों के छोटे छोटे बच्चों की भी जान जोखिम बनी हुई है। इसी मार्ग में बिजली कार्यालय के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के एक तरफ खोद कर छोड़ दिया गया है।*संबलपुर रॉड निर्माणाधीन सड़क में दुर्घटना की आसंका....*


*सम्बलपुर रोड कहीं बन न जाए हादसों का सड़क वैसे तो सम्बलपुर रोड में अक्सर हादसा का भय बन रहता है।*



 ठेकेदार द्वारा 15 दिन पहले बस स्टैंड के आघे सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। और गिट्टी व डस्ट को डाल दिया गया है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डस्ट से  सफेद धूल का गुबार लोगों को गोरा कर रहा है। जब तक बारिश ना हो आप बिना मेकअप के घर से निकालिए क्योंकि लोक निर्माण विभाग ठेकेदार द्वारा नगर के चारों रॉड में आपके लिए मुफ्त में फेस पावडर का इंतजाम कर रखा है। अभी तो इस रोड पर चलने में दिक्कत हो रही है, लेकिन बारिश शुरू होने पर यह हादसों का सड़क बन सकता है, क्योंकि समय पर इसका निर्माण होना संभव नहीं है।*


*कांकेर रोड  सड़क पर खतरों को कर रह आमंत्रित....*


तहसील कार्यालय से कांकेर जानेवाली सड़क भी दुर्दशा की शिकार है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सड़क के दोनों तरफ गढ्डे खोद कर डस्ट को डाल दिए गए हैं। 

 दो चार दिन सड़क निर्माण का तो काम चला, लेकिन इसके बाद से यह ठप है। अब मॉनसून दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में बारिश का पानी गढ्डे में भर जाएगा। ऐसी स्थिति में इस रोड से गुजरना हादसे को आमंत्रित करना है।*


*नगर के मुख्य चौक से अंतागढ़ जानेवाली सड़क बदहाल....*


इसे लापरवाही नहीं कहेंगे तो और क्या।  मॉनसून दस्तक दे चुका है, लेकिन इसका बिना कोई ख्याल किए अंतागढ़ जाने वाली सड़क के किनारे सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ दिन पहले गढ्डे खोद कर छोड़ दिया गया हैं। हाल ही में बरसात के पहले सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा होना असंभव है। ऐसे में इस रोड पर बारिश के मौसम में सफर करना अपनी जान को जोखिम में डालना होगा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे