Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ एस.डी.एम को धारा 40* और 92 के तहत तीन महीने में बेलगांव सरपंच छबिल साहू पर कार्यवाही करना था किंतु एक वर्ष से अधिक समय बीता।

 *डोंगरगढ़ एस.डी.एम को धारा 40* और 92 के तहत तीन महीने में बेलगांव सरपंच छबिल साहू पर कार्यवाही करना था किंतु एक वर्ष से अधिक समय बीता।


*एस.डी.एम. डोंगरगढ़, भ्रष्टाचारी बेलगाँव सरपंच को क्यों बचा रहे हैं।*




डोंगरगढ़ के बड़े कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण के बिना बीजेपी के भ्रष्ट बेलगांव सरपंच का पद में बने रहना संभव नहीं। जबकि जिला पंचायत सी.ई.ओ. बेलगांव सरपंच के खिलाफ 25/05/2022 को ही कार्यवाही के लिए डोंगरगढ एस.डी.एम को आदेशित कर चुके हैं। फिर भी एस.डी.एम. डोंगरगढ़ के द्वारा धारा 40 के अंतर्गत कोई कार्यवाही ना करना संदेह पैदा करता है। ऐसे अधिकारीयों के कारण कानून व्यवस्था पर कोई गरीब भरोसा करे भी तो कैसे करे।


जनपद सी.ई.ओ मैडम ने बताया कि ऐसा होगा तो सरपंच को पद से मुक्त किया जाएगा किंतु डोंगरगढ़ एस.डी.एम. डोंगरगढ को क्या हुआ है जो सरपंच को बचाने में लगे हैं।


विजन टीवी के पत्रकार द्वारा पूर्व में दो अधिकारीयों के लिए एक खबर भी चलाई गई थी है बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह।


एस.डी.एम.डोंगरगढ का मीडिया के सामने आकर जवाब देने से इंकार।


छत्तीसगढ़ विजन टी.वी से

अनिल सिन्हा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments