Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: *एक ही शिक्षिका के भरोसे चल रही है पांच कक्षाएं*

 *एक ही शिक्षिका के भरोसे चल रही है पांच कक्षाएं*


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता


 *स्कूल जाबो पढ़े बर जिंदगी ला गढ़े बर* 

लेकिन जिंदगी गढ़ना तो दूर बच्चे पढ़ना ही कैसे सीखेंगे जब पांच कक्षाएं ,80 की दर्ज संख्या में केवल एक ही शिक्षिका 




हम बात कर रहे हैं बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत झिटकी का जहां शासकीय प्राथमिक शाला झिटकी में पिछले एक वर्ष से केवल एक ही शिक्षिका ( प्रधान पाठीका ) पांच कक्षाओं को पढ़ाने मजबूर हैं क्योंकि  यहां केवल एक ही शिक्षिका की पोस्टिंग है यहां यह बताना लाजिमी होगा कि ऑफिस के कार्य, विभागीय कार्य सहित बच्चों को पढ़ाने का काम केवल एक ही शिक्षिका की जिम्मेदारी है इस स्थिति में शिक्षक बच्चों को पढ़ाएं या शासन प्रशासन या ऑफिस का कार्य देखें यह सोचने का विषय है 

बहराल ग्रामीणों ने मांग की है संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान देवें एवं जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करें 

( इस पर क्या कहना है संबंधित अधिकारियों का )


  १ प्राथमिक शाला झिटकी  में टीचर की कमी है इस हेतु डी.ई.ओ. महासमुंद को प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था हो जाएगी 

( विकास खंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा )


२ मुझे अकेला ही पांच कक्षाओं का संचालन एवं अध्यापन कार्य करना पड़ता है वहीं साथ ही साथ ऑफिस का कार्य भी रहता है जिससे शिक्षकीय कार्य में परेशानियां होती है जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था हो जाए तो आसानी होगी

(  रामेश्वरी पारकर प्रधान पाठिका  शासकीय प्राथमिक शाला झिटकी )

Post a Comment

0 Comments