Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई क्षेत्र में बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड फसल बीमा के लिए चयनित*।

 *फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई क्षेत्र में बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड फसल बीमा के लिए चयनित*।           


 दुर्गुकोंडल 26 जुलाई 2023 खरीफ फसल विवरण वर्ष 2320 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2023 24 के तहत खरीफ फसल मौसमी योजना अंतर्गत फसल बीमा लागू की गई है वही बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है इस तरह से किसानों के पास सिर्फ 5 दिन का समय है ज्ञात हो कि फसल बीमा अंतर्गत खरीफ फसल धान सिंचित धान असिंचित मक्का कोदो कुटकी रागी उड़द एवं फसल की फसल बीमा की जा रही है जिसके लिए विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गुकोंडल,कोदापाखा कोडेकुसे, चिखली,लोहतर,दमकसा,हाटकोदल, के द्वारा किसानों को अल्पकालीन केसीसी के माध्यम से खाद बीज दवाई नगद राशि प्रदान की गई है जिसका बीमा आदिम जाति सहकारी समिति के माध्यम से की जाएगी खरीफ फसल हेतु किसानों का बीमा किया जा रहा है वहीं जो किसान अल्पकालीन ऋण नहीं लिया है वह किसान कृषि विभाग लोक सेवा केंद्र से कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments