Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सामजिक आर्थिक सर्वेक्षण, परिवारों का सत्यापन कार्य चल रहा है

 *सामजिक आर्थिक सर्वेक्षण, परिवारों का सत्यापन कार्य चल रहा है*



दुर्गुकोंदल:कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का 24 जुलाई से गांव गांव में परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल के अंतर्गत 137 ग्रामों में निवासरत परिवारों के चिंहाकित 2890 परिवारों का सत्यापन कार्य चल रहा है।

विदित हो कि माह अप्रैल मई में थका देने वाली गर्मी में 142 ग्रामो में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया गया था।इसको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सरोज महिलांगे ने बताया कि आज दिनांक तक हमारा सत्यापन कार्य पचास प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुका है।आगामी दो दिवस में हमारा सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाएगा। सत्यापन कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराने में मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार व पर्यवेक्षक टोमन ठाकुर,दिनेश घरेंद्र,कुलवंत कोवाची,अजीत ध्रुव देवेंद्र गवर्णा, डालेंद्र देशमुख,हेमंत श्रीवास्तव,ओमप्रकाश उइके अपने प्रगणक दलों के साथ चिंहनकित परिवार के सत्यापन कराने संबंधित ग्राम के पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव के साथ कड़ी मेहनत कर रहे है।जनपद स्तर पर आर के किशोरे,आर डी ठाकुर, राकेश साहू आदि प्रतिदिन की प्रगति पर व किसी भी प्रकार की  समस्या के समाधान में अपनी भूमिका निभा रहे है।

Post a Comment

0 Comments