दुर्गुकोंदल-
शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ में सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में बाल कैबिनेट का गठन किया गया
जिसमें प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री का चुनाव मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया।सर्वप्रथम अधिसूचना जारी कर निर्वाचन तिथि की घोषणा की गई,मतदाता सूची बनाया गया।उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समय दिया गया।अंतिम तिथि के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई,सभी नामांकन वैध पाये गए। उम्मीदवारों को नाम वापसी के लिए भी समय दिया गया,उसके पश्चात उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई जिसमें 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे, इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया व प्रचार-प्रसार के लिये समय दिया गया, उसके पश्चात मतदान कराया गया जिसके लिए छात्र-छात्राओं को ही मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया जिसमें नोडल अधिकारी, पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मतदान अधिकारी 2,मतदान अधिकारी 3,नियुक्त किया गया।मतदाता सूची में नाम मिलान,महिला, पुरूष की पहचान, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, अमिट स्याही लगाना, इस प्रकार से पूरी प्रक्रिया के तहत मतदान कराया गया,मतदान के पश्चात उम्मीदवारों की उपस्थिति में मतगणना की गई कुल 33 मत पड़े जिसमें 32 मत वैध व एक मत अवैध पाया गया।इस चुनाव में कु.दामिनी सिन्हा ने अपने निकटतम प्रत्याशी रोशन चुरेंद्र को एक मत से पराजित किया विजय प्रत्याशी दामिनी सिन्हा को 12 मत तथा रोशन चुरेंद्र को 11 मत प्राप्त हुए उसी प्रकार से अक्षय चक्रधारी को 6,नीलम बढ़ाई को 1, मुस्कान विश्कर्मा को 1,नोटा को 1, अशवंतीन जाड़े को शून्य मत मिला। इस प्रकार से कु.दामिनी सिन्हा संस्था की प्रधानमंत्री चुनी गई।व रोशन चुरेंद्र को उपप्रधानमंत्री बनाया गया।
बाल संसद के अंतर्गत विद्यालय की गतिविधियों को संचालित करने के लिए निम्न अनुसार सदस्यों का चयन किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री प्रीतम पटेल,नीलम बढ़ाई, पुस्तकालय मंत्री अशवंतीन जाड़े,पप्पू राम,बागवानी मंत्री किशन घुमरा, पूनम,स्वच्छता मंत्री मुस्कान विश्वकर्मा,आशीष पटेल,स्वास्थ्य मंत्री लोकेश्वरी नुरूटी,सोमसिंह, खेल मंत्री सुजल मेरिया, खिलेश्वरी गावड़े,सांस्कृतिक मंत्री छोटेलाल,रेणुका, शाला सुरक्षा खमेंद्र मेरिया,रूद्र प्रताप उईके, पेयजल मंत्री ज्योति पटेल व पुरुषोत्तम को बनाया गया। कक्षा नायक के रूप में कक्षा दसवीं कु.अशवंतीन व पप्पू राम सलाम,कक्षा नवमी अविनाश गावडे व गजन्ति सलाम को बनाया गया।
तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य श्री रघुनाथ सिंह साहू के द्वारा सभी चयनित सदस्यों को शपथ दिला कर उनके कर्तव्यों के बारे में बता कर उन्हें बधाई दी गई एवं संस्था के व्याख्याता श्री सबल सिंह दीवान, श्री उदेराम भुआर्य,बृजेश साहू एवं श्री विनोद कुमार साहू ने छात्र छात्राओं को बधाई दी इस अवसर पर संस्था के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments