पलाचूर जलाशय के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन, 1300 एकड़ क्षेत्र में लौटेगी हरियाली, किसान होंगे समृद्ध
*पलाचूर जलाशय बनेगा किसानों की समृद्धि का आधार, भविष्य में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन*
दुर्गूकोदल | 23 दिसंबर 2025।
विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम पलाचूर में आज पलाचूर जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा होने पर हर्ष का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भोजराज नाग सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर तथा क्षेत्रीय विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने किसान भाइयों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पलाचूर जलाशय की जलभराव क्षमता बढ़ाने की मांग क्षेत्र के किसान लंबे समय से कर रहे थे। किसानों की इस आवश्यकता को समझते हुए लगातार प्रयास किए गए, जिसका परिणाम आज सामने है। उन्होंने बताया कि जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के बाद लगभग 1300 एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को दोहरी फसल लेने का व्यापक अवसर मिलेगा।मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्गूकोदल ब्लॉक एक पिछड़ा क्षेत्र रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसे विकसित क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सांसद ने यह भी आश्वस्त किया कि पलाचूर जलाशय को भविष्य में प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर किरण नरेटी जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर ने कहा कि केंद्र सरकार, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयासों से आज पलाचूर जलाशय मरम्मत कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में गोपी बढ़ाई ने कहा कि पलाचूर बांध दुर्गूकोदल ब्लॉक मुख्यालय से लगा हुआ है, जहां अनेक संभावनाएं हैं। यदि जलाशय का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो यह क्षेत्र के लिए रोजगार और विकास का नया द्वार खोल सकता है। इस पर सांसद एवं विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया।कार्यक्रम में शकुंतला नरेटी सरपंच दुर्गूकोदल, शोपसिंग आंचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोदल, निर्मला कावड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष बिदेसिंग कल्लो, मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो, शकुंतला नरेटी जिला पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष अशोक जैन, कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोदल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय पटेल पूर्व भाजपा मंडल भानुप्रतापपुर के युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन दुबे,सरपंच नंदू खरे, तुलसी मतलामी, धरम मंडावी, मुकेश नरेटी, ओमेश जैन, इशू आरदे, रामलाल जैन, तुकाराम पटेल, लतीफ ध्रुव, महत्तम दुग्गा सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।अंत में सभी अतिथियों ने पलाचूर जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य को क्षेत्र के लिएऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसे किसानों की समृद्धि की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।



0 Comments