*पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी विकास खंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली ज्ञापन सौंपा गया*।
दुर्गुकोंडल 7जुलाई2023 विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय हड़ताल संयुक्त कर्मचारी मोर्चा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों से प्रमुख रूप से पदाधिकारी उपस्थित क्रमश केंद्रीय वेतनमान के समान गृह भाड़ा भक्ता महंगाई भत्ता सातवें वेतनमान की तर्ज पर गृह भाड़ा भत्ता दूसरा मांगे हैं पिंगुवा कमेटी वेतनमान निर्धारण वेतन विसंगति रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे सेवाकाल में 8 वर्ष 16 वर्ष 24 वर्ष एवं 30 वर्ष शास्त्री वेतनमान प्रदान किया जावे पांचवा मांग है 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर शत-प्रतिशत पेंशन दिया जावे इस प्रकार से संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ के माध्यम से मुख्य मांगे सरकार के समक्ष रखी गई थी जो ज्ञापन के द्वारा तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया उक्त मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनांक 2 अगस्त 2023 को से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए सभी कर्मचारी तत्पर एवं एवं हड़ताल पर जाएंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक संयोजक बाबूलाल कोमरे महासचिव बैजनाथ नरेटी कोषाध्यक्ष पंचम लाल नरेटी सचिव सतीश जूरी और ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चेतन लाल पटेल सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष नीलकंठ शोरी लिपिक संघ के प्रमुख रिशु राम जाडे स्वास्थ विभाग से प्रमुख जितेंद्र गोयल एवं उद्घोषक श्री रचना गुप्ता प्रवक्ता श्री गोरखनाथ ध्रुव देव लाल सेन श्री मोहन प्रजापति रवि शंकर यादव शिवलाल बघेल रामप्रसाद उसेंडी छत्तीसगढ़ के शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments