दिनांक 21/12/2025 को थाना रतनपुर में सूचना मिला कि माजदा क्रमाँक CG 10BV 6881 का चालक अपने वाहन में अवैध रूप से धान खरीदी कर कृषि उपज मण्डी में अवैध तरीके से बेचने के लिये ग्राम खरगहनी थाना कोटा से ग्राम तेन्दुभाठा थाना रतनपुर लेकर जा रहा है, कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर ग्राम बारीडीह मेनरोड में घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा, वाहन चालक रामेश्वर ध्रुव के द्वारा माजदा में भरे 150 बोरी धान का खरीदी-बिक्री का दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध धान होने की अंदेशा पर मौके पर 106 BNSS के प्रावधानों के तहत वाहन एवं 150 बोरी धान को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए, तहसीलदार रतनपुर एवं खाद्य निरीक्षक को सूचना दिया गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।रतनपुर पुलिस कि इस कार्यवाही से क्षेत्र मे अवैध धान खरीदी बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने का स्पष्ट संदेश गया है।

0 Comments