शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया
राज शार्दुल
कोंडागांव ----जिले में नवीन शिक्षा सत्र का आगाज भव्य तरीके से किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा समस्त शालाओं को 26 जून से प्रारंभ करने निर्देशित किया गया था तत्पश्चात शाला प्रवेश उत्सव को यादगार बनाने के लिए उत्सव की भांति शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसी तारतम्य में जिले के बड़े राजपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकोट में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी शाला प्रवेश उत्सव का धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि शासन के निर्देशों का पालन किए जाने हेतु कलेक्टर कोंडागांव के द्वारा शाला संचालन प्रारंभ होने के पूर्व जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी खंड स्रोत समन्यवक एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को शाला प्रवेश उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं भव्य रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि ग्राम बांसकोट में इसी सत्र में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ हो रहा है। स्थानीय विधायक संत नेताम की मांग के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वांसकोट में आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की थी। जनपद पंचायत बडेराजपुर के अंतर्गत इसके पूर्व विश्रामपुरी में ही आत्मानंद स्कूल का संचालन हो रहा था जहां दूरदराज के बच्चे नहीं पहुंच पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए बांसकोट में एक अन्य आत्मानंद स्कूल की स्वीकृति दी गई थी।
0 Comments