Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हिगनपुरी चिहरो स्टॉप डेम के वाल को मरम्मत करने की मांग*

 *हिगनपुरी चिहरो स्टॉप डेम के वाल को मरम्मत करने की मांग*          

 *ग्रामीणों किसानों ने की  जन चौपाल 17 जून 2023 को आवेदन दी गई है अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है* 


दुर्गुकोंडल 3 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम हिगनपुरी,एव चिहरो मध्य बना स्टॉप डेम का वॉल टूट गया है जिसका अब तक मरम्मत काम चालू नहीं हुआ है विदित हो कि यह वालों स्टॉप डेम निर्माण होने के कुछ दिन पूर्व टूट गया है जिसका ग्रामीणों ने कई बार जल संसाधन विभाग को अवगत कराया फिर भी ध्यान नहीं दिया वही वाल खराब होने से डेम से लगे कृषि जमीन नदी में समा जाने की  किसानों का भय बना हुआ है  कृषक विजय पटेल शिवलाल ध्रुव मेघनाथ गोटा बृज सलाम धरम सलाम सरजू नरेटी नगू नरेटी  जवाहर पटेल प्यारे लाल पटेल भुनेश्वर नरेटी ने बताया है कि इस संबंध में किसानों ने कई बार जल संसाधन विभाग को सूचना देने के बाद भी मरम्मत नहीं किया जा र‌हा है इसी संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय जन चौपाल कार्यक्रम में कृषकों ने 17 जून2023 को दमकसा में आयोजित जनचौपाल मैं ग्रामीणों ने स्टॉप डेम के वाल को मरम्मत करने की मांग की है जिसे कृषक ओके स्टॉप डेम के किनारे लगे हुए जमीन सुरक्षित  हो पाए कृषको जल्दी से जल्दी मरम्मत नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments