शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में गणवेश,पुस्तक ,कॉपी, स्लेट वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया◆◆◆◆:
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में प्रवेश उत्सव के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर शाला प्रबंधन समग्र शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान, उपाध्यक्ष नेहरु भोई, प्रधान पाठक दुर्वादल दीप एवं सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेश बच्चों को पुष्प हार पहना कर चंदन तिलक और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। अतिथियों के कर कमलों से सभी बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक, स्लेट, कापी,पेंसिल का वितरण किया गया। बच्चे गणवेश, पुस्तक ,कापी ,स्लेट पाकर खुशी से झूम उठे एवं मिष्ठान खाकर मन से गदगद हो गए। अतिथियों ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ लिख कर अपने घर, गांव, विकासखंड, जिला, प्रदेश ,देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान पाठक दीप ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसके उपयोग से पूरे संसार को जीता जा सकता है। गुरु की महिमा बताते हुए कहा की हर समय गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में सुरेंद्र भोई, उर्मिला ,मंदाकिनी, नीला, मोहिनी, प्रतिमा ,पद्मा ,जमुना, भुवनेश्वर एवं समस्त पालक गण उपस्थित थे।
0 Comments