Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: शा उ मा विद्यालय बेलौदी में आज चंद्रयान 3 के चन्द्रमा पर सफल लैंडिग को शाला के समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया

 बालोद

लोकेशन-बेलौदी 

तारीख 24/08/23



शा उ मा विद्यालय बेलौदी में आज चंद्रयान 3 के चन्द्रमा पर सफल लैंडिग को शाला के समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को चंद्रयान 3 के चन्द्रमा के दक्षिण धुव्र पर सफल लैंडिग के उपलब्धि के बारे में शाला के व्याख्याता नरेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि इससे चंद्रमा पर पानी की खोज रासायनिक तत्वों की खोज नए नए खनिजों की खोज ग्लोबल वार्मिग से निपटने सम्बन्धी जानकारी हीलियम 3 के अपार संभावनाएं तथा भूकंप के अध्ययन के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी उपयोगी  सिद्ध होगी । जो की हमारे भारत देश के लिए बड़े ही गौरव की बात है। इस अवसर पर शाला के व्याख्याता ज्योति सोनी प्रीति मंडावी प्रीति गणवीर गीता वर्मा प्रज्ञा तिवारी सरजू राम साहू ईश्वरी साहू प्रीति साहू भूपेन्द्र कुमार साहू तथा शाला के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments