लोकेशन बालोद
ग्राम अमोरा में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
आज दिनांक 17/8/23 को ग्राम अमोरा में राधे कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। आज की युवा पीढ़ी बच्चो से लेकर बड़ों तक नशे के शिकार होते जा रहे है। नशा हम सब के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है नशा करने वाला व्यक्ति को कब नशे की लत लग जाती वह समझ नही पता। इसका सीधा असर हमे और हमारे समाज और हमारे आने वाली पीढ़ी को खराब करता जा रहा। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो के अलावा मोबाइल आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को अपने जिम्मेदारी से दूर कर उन्हे मृत्यु की ओर ले जा रही नशा न केवल व्यक्ति के शारीर को नुकसान पहुंचता साथ ही व्यक्ति को मानसिक रूप नुकसान पहुंचता है । समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। नशा से सभी व्यक्ति को बचाने के लिए आज विशेष रूप से नशा मुक्ति अभियान राधे कृष्ण सेवा संस्थान बालोद द्वारा अमोरा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया । जिसमे अध्यक्ष अश्विनी पांडेय, गामनी साहू कविता रायपुरिया एवं महिला समूह
हेमलता देवकी बाई राजबाई कौशल जयसिंह लाल मनीषा आदि। सभी ने मिलकर शांति पूर्ण तरीके से अभियान चलाया। एवम अमोरा ग्राम वासियों को सभी प्रकार के नशे से होने वाली परेसानियो से अवगत कराया। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट
0 Comments