बालोद
लोकेशन-राजीव भवन बालोद
दिनांक-07/08/23
मंडल कमीशन दिवस के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजन राजीव भवन बालोद
जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित हुए इस अवसर पर केजू राम सोनबोइर अध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग ने जानकारी प्रदान किया की 7 अगस्त 1990 को ही *मंडल कमीशन* की स्थापना की गई थी जिसने *पिछड़ा वर्ग समुदाय* की ओर सरकार तथा समाज का ध्यान आकर्षण कराया एवम इस समुदाय के उत्थान, संरक्षण, संवर्धन के लिए एक आधार शिला स्थापित करने का कार्य किया। जो वर्तमान में पिछड़ा वर्ग समुदाय के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकाश का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है।
उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय *कैप्ट. अजय सिंह यादव जी* के आह्वान पर एवम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष *डॉ चौलेश्वर चंद् के संयुक्त नेतृत्व में *मंडल कमीशन दिवस* का आयोजन बालोद राजीव भवन मे किया गया जिसमे
समस्त जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी गण द्वारा समस्त कार्यकारिणी, एवं अध्यक्ष गण सहित ब्लाक कार्यकारिणी एवम स्थानीय पिछड़ा वर्ग समुदाय के साथ *मंडल कमीशन दिवस* के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया शहर के मुख्य मार्ग पर पद यात्रा निकाल कर पिछड़ा वर्ग समुदाय को संगठित करने का हेतु संकल्प लिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रभासुधाकर अध्यक्ष बालोद जिला कांग्रेस एवं विशेष रूप से चंद्रेश हिरवानी ब्लॉक कॉंग्रेस बालोद ग्रामीण कृष्ण डूबे श्रम आयोग , हमारे जिला नरेन्द्र सोनबोइरजिला उपाध्यक्ष टिका राम साहू ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष गण ललित हिरवानी ब्लॉक देवरी सरोज पटेल दौडी लोहरा ब्लॉक भगवती सोनकर शहर अध्यक्ष पूर्ण नन्द चौधरी ब्लॉक अर्जुडा शिव कुमार सिन्हा ब्लॉक गुरुर भूषण साहू प्रकाश साहू
जिला ब्लॉक समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments