*फ्रेंडशिप डे बेलगहना ... सरप्राइज गिफ्ट मिला चालान*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बेलगहना चौकी क्षेत्र के अरपा पुल में बेलगहना पुलिस के द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई . वहीं कुछ वाहन चालकों को समझाईश देकर छोड़ा गया. बेलगहना प्रभारी के द्वारा रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत शहर में बिना नंबर के चलने वाले गाड़ियों खास कर 3 सवारी वाले बाइक को पकड़ा गया और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सभी वाहनों का चालान काटा गया.चेकिंग अभियान के संदर्भ में बेलगहना चौकी प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि यातायात नियमों के पालन के लिए इस तरह के अभियान बहुत जरूरी है.
बताया कि वहीं कई दुर्घटनाओं में वाहनों के नंबर न होने से दुर्घटना करने वाले वाहन चालक कार्रवाई से बच जाते हैं. उन्होंने कहा की सम्भावित अपराधों को रोकने के लिए भी यह आवश्यक है कि सभी प्रकार के वाहनों में मापदंडों के आधार पर वाहन के आगे व पीछे नंबर स्पष्ट हो.इसी कड़ी में विशेष अभियान चलाकर इन गाड़ियों पर कार्रवाई की गई.
0 Comments