*पदोन्नति सूची जारी नहीं करने पर सहायक शिक्षक देंगे धरना*
दुर्गूकोदल । कांकेर जिला स्तर पर सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति में हो रही लेट लातीफी से सहायक शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
20 नवंबर तक पदोन्नति आदेश सूची जारी नहीं की जाने पर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फाउंडेशन द्वारा 21 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है
यह जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंन्हा ने बताया कि कांकेर जिला में प्रधान पाठक के 320 पदों पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया दो महीना से चल रही है लेकिन आज तक कोई परिणाम निकालकर नहीं आया। प्रथम बार सहायक शिक्षकों को काउंसलिंग हेतु 7 व 8 अक्टूबर को बुलाया गया जिसे निरस्त करते हुए दूसरी बार 27 व 28 अक्टूबर को फिर से काउंसलिंग कराया गया लेकिन आज 16 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति सूची जारी नहीं की जाने से पत्र सहायक शिक्षक संवर्ग निराश है। जहां दो बार काउंसलिंग के लिए बुलाए जाने से उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं अन्य जिलों में प्रधान पाठक पदोन्नति सूची जारी हो जाने से उनकी वरिष्ठता भी प्रभावित हुई हैं।तथा ज्ञापन सौंप कर विरोधी जातया सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंन्हा, दुर्गूकोंदल के ब्लॉक अध्यक्ष नीलकंठ शोरी,उत्तम चंद्र वारे, अवध राम निषाद, खेमलाल साहू, दिनेश ठाकुर, सेवक राम सूर्यवंशी, आदि उपस्थित थे।
0 Comments