*जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी शिक्षकों की कमी शासकीय हाई स्कूल कोनचरा मे*
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
बेलगहना (कोंचरा ) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन सरकार के दावे भले ही बड़े-बड़े हों, सच्चाई ये है कि खुद सरकार की अनदेखी के चलते स्कूली शिक्षा का ढांचा चरमरा रहा है। इसका कारण, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शासकीय हाईस्कूल कोंचरा मे पिछले कई सालों से शिक्षकों के कमी से चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोंचरा मे शासकीय हाई स्कूल सन 2011 से संचालित है लेकिन आज तक गणित के टीचर नहीं है स्कूल में केवल दो ही शिक्षक हिंदी और विज्ञान के है अन्य विषयों के शिक्षकों को बच्चे तरस रहे हैं।
अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधेरे में चल रहा है। शिक्षकों की कमी की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक को दिया गया लेकिन शिकायत के 15 दिन बीत जाने के बादआज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ उच्च अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य को आदेश फरमाया कि संकुल स्तर पर अपना व्यवस्था करें। जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया है।
*शिक्षकों की कमी से रिजल्ट में आई गिरावट*...................
आपको बता दें शिक्षा सत्र सन 2022 -23 में कक्षा दसवीं में 72 बालक बालिका पढ़ रहे थे जिसमें 41 अनुत्तीर्ण 8 पूरक तथा 23 बच्चे उत्तीर्ण हुए कक्षा में आधे से ज्यादा बच्चे फेल हुए जिसका मुख्य कारण है स्कूल में शिक्षकों की कमी ऐसी स्थिति रहे तो आने वाले समय में निश्चित ही बच्चों के भविष्य अंधकार में रहेगा
*सुरक्षा के अभाव से घिरा हुआ स्कूल*............
शासकीय हाई स्कूल गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर नीलगिरी के घने जंगल के पास स्थित है स्कूल परिसर पर ना कोई बाउंड्री वाल है ना कोई चौकीदार जिससे कई असमाजिक तत्व जैसे चोरी, डकैती,जुआ, शराबियों का अड्डा बना रहता है
हम ने कई शिक्षकों को बोले लेकिन कोई आना नहीं चाहता प्राचार्य राकेश सिंह पैकरा शासकीय हाई स्कूल कोंचरा
स्कूल में शिक्षकों की कमी है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है उच्च अधिकारी से पुनः बात किया जाएगा।
स्कूल मे शिक्षकों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे उग्र आंदोलन या चक्का जाम करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन होगा श्याम कुमारी पटेल अध्यक्ष ग्राम महिला संगठन कोंचरा।
0 Comments