Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी शिक्षकों की कमी शासकीय हाई स्कूल कोनचरा मे*

 *जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश  के बावजूद भी शिक्षकों की कमी शासकीय हाई स्कूल कोनचरा मे*


संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....




  बेलगहना (कोंचरा ) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार स्कूलों में  शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन सरकार के दावे भले ही बड़े-बड़े हों,  सच्चाई ये है कि खुद सरकार की अनदेखी के चलते स्कूली शिक्षा का ढांचा चरमरा  रहा है। इसका कारण, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शासकीय हाईस्कूल कोंचरा मे पिछले कई सालों से शिक्षकों के कमी से चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोंचरा मे शासकीय हाई स्कूल सन 2011 से संचालित है लेकिन आज तक गणित के टीचर नहीं है स्कूल में केवल दो ही शिक्षक हिंदी और विज्ञान के है अन्य विषयों के शिक्षकों को बच्चे तरस रहे हैं।

 अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधेरे में चल रहा है। शिक्षकों की कमी की लिखित शिकायत   जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक को दिया गया लेकिन शिकायत के 15 दिन बीत जाने के बादआज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ उच्च अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य को आदेश फरमाया कि संकुल स्तर पर अपना व्यवस्था करें। जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया है।

*शिक्षकों की कमी से रिजल्ट में आई गिरावट*...................


 आपको बता दें शिक्षा सत्र  सन 2022 -23 में कक्षा दसवीं में 72 बालक बालिका पढ़ रहे थे जिसमें 41 अनुत्तीर्ण  8 पूरक तथा 23 बच्चे उत्तीर्ण हुए कक्षा में आधे से ज्यादा बच्चे फेल हुए जिसका मुख्य कारण है स्कूल में शिक्षकों की कमी ऐसी स्थिति रहे तो आने वाले समय में निश्चित ही बच्चों के भविष्य अंधकार में रहेगा


*सुरक्षा के अभाव से घिरा हुआ स्कूल*............


 शासकीय हाई स्कूल गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर नीलगिरी के घने जंगल  के पास स्थित है स्कूल परिसर पर ना कोई बाउंड्री वाल है ना कोई चौकीदार जिससे कई असमाजिक तत्व जैसे  चोरी, डकैती,जुआ, शराबियों का अड्डा बना रहता है


 हम ने कई शिक्षकों को बोले लेकिन कोई आना नहीं चाहता  प्राचार्य राकेश सिंह पैकरा   शासकीय हाई स्कूल कोंचरा


 स्कूल में शिक्षकों की कमी है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है उच्च अधिकारी से पुनः बात किया जाएगा।

स्कूल मे शिक्षकों की  मांग को  पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे उग्र आंदोलन या चक्का जाम करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन होगा श्याम कुमारी पटेल अध्यक्ष ग्राम महिला संगठन कोंचरा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे