*ग्राम पंचायत चवेला में पेय जल की होगी अब और भी उत्तम प्रबंध ।*
भानुप्रतापपुर 07 2023 चवेला ग्राम पंचायत व आश्रित ग्राम तुड़गे में जल्द ही पेय जल की समस्या का होगा समाधान..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2024 तक सभी परिवारों को पाइप जलापूर्ति ‘ प्रधानमंत्री द्वारा हर घर नल जल’ सुनिश्चित करने के लिए 2023 जल जीवन मिशन शुरू किया है ।
उक्त योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत चवेला के आश्रित ग्राम तुड़गे में बड़ा पानी टँकी के निर्माण हेतु श्रीमती मनीषा निशाँत ठाकुर द्वारा , सरपंच हेमू रामेश्वरी पटेल , सचिव निधि राजपूत पंच पुरुषोत्तम महला तथा अन्य पंचों व ग्राम जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया ,पी एच ई विभाग द्वारा पूर्व में ही पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है , कुछ कार्य जो बाकी है जिसे समय पर विभाग द्वारा जल्द ही निपटा लेने की भी बात बोली गई है, ऐसा आशा किआ जा रहा कि निकट भविष्य में ग्राम पंचायत चवेला में होने वाली पेयजल समस्या का पूरी तरह से निवारण हो जाएगा ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा खुशी जताई गई तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का व विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया..
0 Comments