*सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को समर्थन में 19 अगस्त को बंद का आह्वान किया गया है*
दुर्गुकोंडल 7 अगस्त 2023 पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर का आवश्यक बैठक यादव समाज भवन कृष्ण सदन टिकरापारा कांकेर में आज दिनांक 6.8.2023 दिन रविवार को रखा गया ।जिसमें विभिन्न मुद्दों पर जिला कांकेर के जिला, ब्लाक के विभन्न पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि अपने बहुप्रतीक्षित मांगओबीसी को 27% आरक्षण के संबंध में तथा बस्तर संभाग में हो रही विभिन्न भर्ती में बस्तर संभाग के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को स्थान नहीं दिया जा रहा है जबकिअन्य पिछड़ा वर्ग के समाज बस्तर संभाग में निवासरत हैं , इसलिए भर्ती में ओबीसी के बेरिजगारों को प्राथमिकता से भर्ती में लिया जाए । इसके साथ-साथ अपने 7 सूत्री मांगों के समर्थन में 19 अगस्त को बस्तर संभाग बंद का आह्वान सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग द्वारा किया गया है ।जिस के समर्थन में सर्व शिक्षा और समाज जिला कांकेर भी जिला कांकेर में सभी लोगों से बंद का आह्वान करते हुए सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा करती है। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा बस्तर संभाग के समस्त ब्लाक मुख्यालयों में 19 अगस्त को बंद का आह्वान किया गया। माँग पूरी न होने के स्थिति में 26 अगस्त को चारामा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
संगठन विस्तार करते हुए सर्व सम्मति से जिला संरक्षक के रूप में सुदामा यादव को तथा जिला सचिव ईश्वर साहू और ब्लॉक अध्यक्ष धनेश यादव, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिन्हा, सचिव तोमेश साहू को मानोनित किया गया।
इस बैठक में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, जिला संरक्षक हरेश चक्रधारी, मनीष योगी, गौरीशंकर साहू, सुदामा यादव, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, परमानंद साहू वरिष्ठ पदाधिकारी,महासचिव अशोक यादव, जिला सचिव ईश्वर लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर अरविन्द जैन, चारामा राजकुमार साहू, कांकेर धनेश यादव, अंतागढ़ माथेश्वर जैन, दुर्गुकोंदल विजय पटेल, महेंद्र धनकर, हरिराम साहू, वेदप्रकाश सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष, तोमेश साहू ब्लॉक सचिव, धन्नु राम साहू, विशम्बर साहू, उमेश कुमार आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
0 Comments