चार साल से वार्ड वासी कर रहे है आवासीय पट्टे की मांग ।
लोकेशन :--डोंगरगढ़
रिपोर्ट :--अम्बरीश टांडिया
मो 7587882357
-आवास मकान घर ये हर व्यक्ति परिवार की आवश्यकता है वह जिस जगह पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहा हैं काबिज हैं तो उस जगह का मालिक कहलाता हैं लेकिन जब इस काबिज जमीन पर मकान आवास बनाना हो या किसी शासकीय योजना का लाभ उठाना हो तो काबिज जमीन के कागजात दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैं इन्ही सभी आवश्यकता को देखते वार्ड नं. 23 के नागरिक चार साल से पार्षद शालिनी ताम्रकार की अगवाई में पट्टे की मांग करते आ रहे है लेकिन आज पर्यन्त तक इस ओर स्थानीय प्रशासन नेता मंत्री क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई पहल नही की जबकि हाल ही में 15.11.2022 को ग्राम बेलगाव में भेटमुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था उसके बाद मुख्यमंत्री निवास से संबंधित अधिकारियो को समस्या निराकरण हेतु पत्र प्राप्त हुआ था जिस पर आज पर्यन्त तक किसी प्रकार की पहल नही की गई और न ही वार्ड वासियों को पट्टा मिल पाया जबकि अन्य वार्डो में पट्टा वितरण किया जा चुका है
वही वार्ड नं.23 को चट्टान मद की भूमि या किसी और बहाने से पट्टा देने से इनकार करती,आ रही हैं वही
आम जन मानस और आधिकारिक सूत्रों की माने तो पट्टा वितरण भी राजनीतिक हतकण्डा साबित हो रही है कि जो व्यक्ति विशेष देखकर या फिर भाजपा समर्पित पार्षद होने के कारण पट्टा नही बनाया जा रहा । फिरलहाल
अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके
द्वारा जांच करने की बात पर वाद वासी
लौट गए । बहरहाल देखना यह हैं कि चुनावी वर्ष होने के साथ ही वर्तमान सरकार इन वार्ड वासियों की मांग कब तलक पूरी करती हैं ।
डोंगरगढ़ से अम्बरीश टांडिया की रिपोर्ट ।
विजवल :---
बाईट :-- वार्ड पार्षद शालिनी ताम्रकर
0 Comments