Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ बोरतलाव मध्यान भोजन में माध्यमिक स्कूल के छोटे बच्चों के साथ धोखाधड़ी

 डोंगरगढ़ बोरतलाव मध्यान भोजन में माध्यमिक स्कूल के छोटे बच्चों के साथ धोखाधड़ी 


सरकार के द्वारा भोजन मीनू जो लिखा हुआ हैं।सप्ताह 6दिनों में फल गुड़ चना पापड़ आचार देना हैं।



 यहाँ मीनू चार्ट स्कूल परिसर के दीवाल में लिखा हैं।जो लिखा गया  हैं बच्चों को नही दिया जा रहा ।

अब सरकार छोटे बच्चे के साथ धोखाधड़ी करने लगें हैं।

स्कूल परिसर में लिखा चार्ट देख लगता हैं सरकार अपनी वाहवाही लूटने में लगी हैं।मध्यान भोजन में फल दिया जा रहा हैं लिखकर भगवान स्वरूप छोटे बच्चों से।विभगीय लोग और सरकार धोखाधड़ी कर रहे हैं। 

मध्यान भोजन तथागत समूह के द्वारा संचालन किया जा रहा हैं।समूह के अध्यक्ष संगीता के द्वारा बताया गया एक बच्चे पिछे 5.59रुपये मिलता हैं।जिसमे दाल पापड़ सब्जी गुड़ चना आचार सभी सामान लेना पड़ता हैं।यहाँ परेशानी को अधिकारियों को भी बताया गया किन्तु कोई हल नहीँ हुआ

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments