Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: संकुल स्तरीय TLM मेला का आयोजन बहेरापाली में*

 *संकुल स्तरीय TLM मेला का आयोजन बहेरापाली में*


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन करने हेतु TLM मेला का आयोजन संकुल केंद्र बहेरापाली में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक प्रतिभागी रहे जिसमे शिक्षक अपने TLM सामग्री के साथ उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम उद्बोधन संकुल प्राचार्य डी एल पालेश्वर जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए दी गयी।

संकुल स्तरीय TLM मेला में शिक्षकों ने बारी बारी अपने TLM का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात संकुल प्रभारी डी एल पालेश्वर, संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान, समीपस्थ संकुल समन्वयक छबिलाल पटेल के द्वारा उत्कृष्ट TLM का चयन किया गया। जिसमे  माध्यमिक विभाग से विज्ञान विषय में पंकजनी सेठ (शिक्षक)उच्च प्राथमिक शाला आवलाचक्का, गणित विषय में नेमीचंद भोई(शिक्षक) उच्च प्राथमिक शाला बहेरापाली, प्राथमिक विभाग से गणित विषय में जयंती गढतिया (सहायक शिक्षक) प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर, एवं विज्ञान विषय में शनीराम सिदार (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला आवलाचक्का ने संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संकुक प्रचार्य एवं संकुल समन्वयक, संकुल के समस्त शिक्षकों ने उक्त शिक्षकों को आगामी जोन स्तरीय, विकासखंड स्तरीय,जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

Post a Comment

0 Comments