*छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के द्वारा महंगाई भत्ता को लेकर 10 अगस्त को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया*।
दुर्गुकोंडल 7 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ पेनसनधारी कल्याण संघ जिला बैठक दुर्गूकोंदल में 6 अगस्त को जिला अध्यक्ष ठाकुर नरहरसिह राठौर और की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रांतीय आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों 1धारा49(6) को हटाने 2सभी कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ते की किस्त जनवरी 23से देने को लेकर 10 अगस्त को मंत्रालय का घेराव करेंगे।कं।केर ज़िले से अधिक लोग जायेंगे। सर्वसम्मति से यहां भी निर्णय लिया गया कि प्रांतीय पेंशन दिवस17दिसंबर2023 भानुप्रतापपुर में मनाया जायेगा जिसकी रूपरेखा और कार्य विभाग तैयार किया गया है। बैठक में जिला संगठन मंत्री देवराम नाग कोषाध्यक्ष देवलाल यादव उपाध्यक्ष सेवालालचिराम,सखारामनेताम, संरक्षक एस एल श्रीमाली तहसील अध्यक्ष चारामा से कन्हैया सिंह ठाकुर,काकेर से जैन भानुप्रतापपुर से श्री सोरी दुर्गूकोंदल से देवेंद्र ठाकुर करण ठाकुर मोहन दुर्गे नमिता राय , पुष्पा वर्मा व जिले विकासखंड से समस्त पेनसनधारी सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments