*सात सूत्रीय मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज क्षेत्रीय बैठक गुरवडी में आयोजित 19 को बस्तर बंद का आह्वान*।
दुर्गुकोंडल 16 अगस्त 2023 सर्व सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ब्लॉक दुर्गकोंडल एवं जिला कांकेर के निर्देशानुसार दुर्गुकोंडल विकासखंड के अंतर्गत परिक्षेत्र गुरवडी में सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 19 अगस्त को बस्तर बद एवं दुर्गुकोंडल बंद को लेकर तैयारी को लेकर समाज की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें 7 सूत्रीय मांगे अन्य पिछड़ा वर्ग के 52% आबादी के आधार पर 27% आरक्षण दिए जाने अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना किए जाने बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले में वर्तमान में लागू 14 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण रोस्टर 27 प्रतिशत लागू किए जाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में बस्तर बद को सफल बनाने का फैसला लिया गया जिसकी तैयारी गांव गांव में की जा रही है इस दौरान मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रैली पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ब्लॉक स्तर पर तहसीलदार को सौप जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से तीजलाल यादव विजऊराम जैन मंगूराम जैन सुरेश कुमार दशरथ जैन प्रताप सिंह जागेश्वर जैन परदेसिया यादव दिलीप कुमार, संयुक्त अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।
0 Comments