*जिले के पाँच सौ दैनिक वेतनभोगी हडताल पर दफ्तर के कामकाज प्रभावित*
रिपोर्ट -जयविलास शर्मा
*नियमितिकरण ही मात्र एकसूत्रीय माँग*
*गरियाबंद*--छगराज्य प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के सभी दैनिक वेतनभोगी इन दिनों अपने एकसूत्रीय माँग को लेकर धरने पर बैठ गये है।गरियाबंद जिले के सभी ब्लाक में 500 से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी काम करते है इनसे सरकारी दफ्तर के कई महत्वपूर्ण काम होते धरने पर चले जाने से लगभग सभी सरकारी विभागो में कामकाज में शिथिलता आ गया है।इस अनिश्चित कालीन धरना में जिला अध्यक्ष तिरथ राम साहू, उपाध्यक्ष झामसिंह साहू, सचिव रूपेण साहू, कोषाध्यक्ष संदीप दीवान, सहसचिव द्वारिका सिन्हा देवभोग से ब्लाक अध्यक्ष धनेश्वर नायक, गौसिंग यादव, निलेश यादव मैनपुर से ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिन्हा,फिंगेश्वर ब्लाक अध्यक्ष मिथिलेश साहू, छुरा ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र साहू,गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष उमेश सिन्हा सहित सभी पाँच ब्लाक के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल है।
*जिले के कौन से विभाग के कितने दैनिक वेतनभोगी हडताल पर*
गरियाबंद जिला के जिला अध्यक्ष तिरथराम साहू के नेतृत्व मे जिले देवभोग मैनपुर छुरा राजिम गरियाबंद में अनिश्चित कालीन हडताल चल रहा है। जिला में शिक्षा विभाग के 70,वन विभाग के 300 पीएचई के 50, लोक निर्माण के 50,कृषि के 25
जलसंसाधन के 10, उद्यानिकी के 26,खाद्य के 10,खनिज के पाँच सहित अन्य को मिलाकर पाँच सौ अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी काम करते है।
*नियमितिकरण की एकसूत्रीय माँग*
बीते विस चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इन दैनिक वेतनभोगियो को नियमित करने का वादा किया था सरकार को पाँच साल पूरे हो रहे है पर इनको किये वादे पूरे नही हुये इसलिये प्रदेशीय के दैनिक वेतनभोगी अपने नियमितिकरण के लिये हडताल पर चले गये है।
*एक से सात तक कई तरह के धरने आठ से डेटेंगे राजधानी में*
दैनिक वेतनभोगीयो ने माहभर पहले ही धरना के रूपरेखा तैयार कर लिया था। 01अगस्त से 07 अगस्त तक क्रमशः जिला स्तर पर एकत्रीकरण, बाईक रैली, हल्लाबोल, सद्बुध्दी हवन,संगीतमय धरना, रैली,सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर फिर 08 अगस्त से निरंतर
प्रदेश स्तर पर धरना देंगे।
0 Comments