Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: आत्मानन्द हाई स्कूल पोलमी ,प्रा. शा.पोलमी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखा ख़ासा उत्साह

 आत्मानन्द हाई स्कूल पोलमी ,प्रा. शा.पोलमी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखा ख़ासा उत्साह


जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी जगत, एवं भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु किए पुरुस्कृत


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



76 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाली ब्लाक में काफी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इसी तारात्मय में आत्मानन्द विद्यालय पोलमी एवं प्राथमिक शाला पोलमी के छात्र-छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया । सभी ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी और भारतमाता की जय, वन्देमातरम जैसे देशभक्ति नारे लगाए ।समस्त अतिथियों को पुनः मंचासीन कराया गया और उनका स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया।बच्चो द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी जगत एवं भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर स्कूली छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु प्राथमिक शाला पोलमी में 3500 रूपये एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल पोलमी में 5000 रूपये दे बच्चो को सम्मानित किये एवं कहा कि शासन के द्वारा परिवर्तित विद्यालय का यह प्रथम राष्ट्रीय पर्व है।सरकार की मंशानुसार हमे और विद्यार्थियों को एक अलग पहचान बनानी होगी।जिला पंचायत सदस्या ने कहा कि आप सबके हौसले कम नहीं होने चाहिए। आने वाले समय में और चुनौतियां सामने आएंगी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब हम पढ़ते थे तब इतनी सुविधाएं नही थी, जो आप लोगों को मिल रही है। उन्होंने लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किये।विजय बहादुर जगत ने वीर शहीदों को याद करते हुए बच्चों को अपने दायित्व को बखूबी निभाने के लिए प्रेरित किये। एवं शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सरस्वती पुत्र की संज्ञा देते हुए उनके कार्यो को उत्कृष्ट बताया। एवं उपस्थित बच्चों को बताएं कि जब हम कोई लक्ष्य हासिल करते है तो समाज और परिवार में सम्मान बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि सफलता से आपके व्यवहार में बदलाव नहीं आना चाहिए। सफलता पर गर्व करें, घमण्ड नहीं, विनम्र बनें।इस अवसर पर प्राचार्य ओ.पी. तिवारी , ए. एस. श्याम व्याख्याता, श्रीमती एस .कश्यप व्याख्याता , श्रीमती आर. पी .धीरेंद्र व्याख्याता, जे. के .सागर व्याख्याता, श्रीमती एस .के. कुर्रे व्याख्याता , जे. एस. मरावी , नीरज पटेल, रवि, मुकेश ,पोलमी हाई स्कूल राम नारायण कैवर्त,जनक राज, मुकुंदा यादव पंच गण ,गणमान्य नागरिक,संतोष यादव ,जय कुमार, मंत्री लाल, नारायण,भिखारी लाल, भरत साहू, शरतु जायसवाल,वीरेंद्र राज,आदित्य जगत, रामलाल पालकगण, छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे