*राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मूक्त पंचायत अभियान*
*महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुन्द के निर्देशन में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत "टीबी मुक्त पंचायत अभियान" चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे भारत देश को टीबी मुक्त बनाना है।जिसकी शुरुवात पंचायत स्तर से की जा रही है।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सेक्टर पर्यवेक्षक नरेश कुमार साहू ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में
टी.बी. उन्मूलन हेतु वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा गया है।राज्य के ग्रामीण स्तर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थ आरएचओ एवं सीएचओ द्वारा टी.बी. उन्मूलन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा डॉ बीएस बढ़ई के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा अंतर्गत टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर जॉच के लिए सैंपल लिया जा रहा है।टीबी के प्रमुख लक्षणों की जानकारी देते हुए आरएचओ डिगेन्द्र परमार ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक खांसी,वजन का कम होना,शाम को बुखार आना,छाती में दर्द, बलगम में खून आना टीबी के प्रमुख लक्षण है।साथ ही साथ कुपोषित बच्चें,उपचार मरीज के परिवार जन, एवं अन्य बीमारी जैसे उच्चरक्तचाप,मधुमेह आदि से पीड़ित मरीजों का भी टीबी के लिए बलगम जांच किया जाना चाहिए।सर्वे अभियान में सरपंच गोपाल किशन पटेल,सेक्टर कोमाखान से एलएचव्ही सोनिका दास,आरएचओ दीना दीवान, डिलेश्वरी परमार,गजेन्द्र चंद्राकर, विरेन्द्र देवांगन,लखन ध्रुव, सीएचओ लक्ष्मी मारकंडे,खिलेश्वरी ठाकुर, कमलनारायण दीवान,मितानिन माधुरी बेलदार, अमोतीन पटेल,संतोषी पटेल,सावित्री विश्वकर्मा,हेमलता साहू उपस्थित रहे।
0 Comments