Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: कोटा - मेरा गांव मेरी गरीमा अभियान के साथ बिरहोर जन​जाति के लोगों ने रोपे बांस के पौधे*

 *कोटा - मेरा गांव मेरी गरीमा अभियान के साथ बिरहोर जन​जाति के लोगों ने रोपे बांस के पौधे*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....





बेलगहना/कोटा....... गरिमा (ग्रामीण आत्मनिर्भर रोजगारी मंच)  ने आदिम जनजाति बिरहोर की अजीविका को संरक्षित करने की तरफ कदम बढ़ते हुए कोटा ब्लॉक ग्राम पंचायत सेमरिया के अश्रित गांव माझीपारा में 2000 बांस के पौधों का रोपण किया। यह पौधों को जीवित रखने के लिए बिरहोर जनजाति के लोगों ने संकल्प लिया है कि किसी भी विषम परिस्थितियों में पौधों को ​जीवित रखकर अजीविका सृजित करेगें। जंगल नहीं जाना होगा कुछ सालों बाद गांव में ही बांस उत्पादित होगा जिससे झौआ, टोकनी, खरहेरा, बेहरी,सूपा और अन्य घरेलू सजावट की सामग्री इन्हीं बांसों से बना कर अजीविका सुदृण एवं स्वरोजगार स्थापित करेंगें। गरिमा मंच पिछले एक वर्ष से ग्रामीण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सीमांत किसान और मजदूरों के स्वास्थ्य, पोषण, और आजीविका एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर सामूहिक मालिकी वाले अनुकरणीय मॉडल को स्थापित करने की दिशा में पुरजोर प्रयास कर रहा है। गरिमा मंच गांव गांव में छोटी व्यवसायिक गतिविधियों के साथ छोटे व्यवसायिक उपकरण स्थापित करने में महिला समूहों को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है जिससे अन्यत्र रोजगार की तलाश में होने वाले पलायन में कमी लाई जा सके। ''मेरा गांव मेरी गरिमा'', ''खेत से पेट तक'' जैसे अभियान को संचालित कर लोगों को जागरुक कर जैविक व परांपरागत खेती करने के लिए जुड़ाव स्थापित कर रहा है। गरिमा से जुड़े महिला समूह द्वारा उत्पादित कोदो,कुटकी रागी जैसे मिलेट एवं अन्य सामान अब छत्तीसगढ़ के इलावा महाराष्ट, कोलकत्ता,राजिस्थान, आदि शहरों में विक्रय किये जा रहे हैं। गरिमा मंच से कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली जिलों के आदिवासी ग्रामीण किसान ज़ुड़ कर जैविक उत्पादन कर हम सब की थाली तक उपभोग की वस्तुयें व अनाज पहुंचा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे