लोकेशन - राजनांदगांव (छ ग)
रिपोर्टर अनिल सिन्हा
डोंगरगढ़ बेलगांव में सुशासन तिहार फ्लॉप रहा,
आज दिनांक15/05/2025ग्राम बेलगांव में बीजेपी सरकार के अनुरूप आम जनता की समस्या समाधान शिविर हेतु सुशासन तिहार पूरी तरह से फ्लॉप रहा,
आम जनता द्वारा 10/04/2025 को आवेदन राशन कार्ड पृथक जैसे मामलों का निराकरण नहीं किया गया अधिकारियों का सुस्त रवैया
सुशासन तिहार में जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं कलेक्टर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, की उपस्थिति रहा लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका,
पूर्व जनपद सदस्य डोंगरगढ़ राजू त्रिवेणी वर्मा ने बताया बेलगांव में बीजेपी सरकार के द्वारा आम जनता के समस्या के समाधान नहीं कर पाना जनता की जख्म में नमक डालने जैसा यहां कार्यक्रम बीजेपी सरकार के कुशासन तिहार के नाम से जाना जाएगा,
0 Comments