Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शा.बालक.उ.मा.सूरजपुर, शा. कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर,

 सूरजपुर /  कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शा.बालक.उ.मा.सूरजपुर, शा. कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर,




स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा सूरजपुर एवं शास. कन्या हाई स्कूल सूरजपुर के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लगभग 1500 विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधी स्लोगन लिखे हुए तख्ती, पोस्टर, बैनर लेकर शत् प्रतिशत मतदान हेतु नारा लगाते हुए शास.क.उ.मा.वि. सूरजपुर (अग्रसेन चौक) से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर तक वृहद रैली निकाला गया।


कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता नारा लगाया गया एवं निर्वाचन संग के साथ थिरकते हुए झण्डा लहराया गया एवं मतदान का प्रतीक चिन्ह बच्चों के द्वारा बनाया गया। डॉ. प्रियंका वर्मा (जिला उप निर्वाचन अधिकारी) के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, विद्यालयीन स्टॉफ, कलेक्ट्रेट कार्यालयीन स्टॉफ को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रोहित कुमार सोनी, जिला परियोजना एवं सहायक नोडल (स्वीप), नरेन्द्र पैकरा (संयुक्त कलेक्टर), रवि सिंह (एस.डी.एम.), वर्षा बंसल, शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, जयरामप्रसाद (स्वीप कार्यक्रम),


नसीम अली अंसारी (ए.पी.सी.), लेफ सिंह (प्राचार्य), अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल (सी.ए.सी.), मुन्ना सोनी (प्रधान पाठक), सुदर्शन दास, सुनील कश्यप, सैयद नसीम, अजय उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, दीपक पटेल, रामबहादुर यादव, राधेश्याम सोनी, प्रियंका मिश्रा, माया धुर्वे, शिखा तिवारी, रश्मि टोप्पो एवं जिला निर्वाचन प्रभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का संचालन प्रेमचन्द सोनी, प्राचार्य एवं जिला मास्टर ट्रेनर (निर्वाचन) के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे